
Amarnath Yatra 2023
इस साल भक्तों को अमरनाथ यात्रा होने की उम्मीद है, इसका कारण अब संक्रमण के कम होने व सब कुछ खुल जाने को माना जा रहा है, दरअसल इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 सालों से अमरनाथ यात्रा नहीं हो पाई थी। ऐसे में भक्तों ने उम्मीदों के बीच यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अमरनाथ यात्रा की अनुमति इस बार मिलने की उम्मीद है। इसके लिए कई भक्त श्राइन बोर्ड में भी संपर्क कर रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में हर साल दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। देशभर से लाखों दर्शनार्थी के बीच भोपाल से तकरीबन 8 हजार और मप्र से 35 से 40 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन का सिलसिला मार्च, अप्रैल में शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अब तक श्राइन बोर्ड ने यात्रा का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन श्रद्धालुओं को शीघ्र ही शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। पिछले साल भी यात्रा के लिए कई श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराए थे, लेकिन ऐन वक्त पर यात्रा को स्थगित कर दिया था।
श्राइन बोर्ड से कर रहे संपर्क : ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के रिंकू भटेजा ने बताया कि मंडल के बैनर तले अनेक श्रद्धालु यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं। हम लगातार श्राइन बोर्ड से स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमति शीघ्र ही मिलने की संभावना है। इस बार यात्रा को लेकर भक्तों में खास उत्साह है और उम्मीद है कि इस बार निर्विघ्न यात्रा पूरी होगी।
धारा 370 हटने के बाद पहली यात्रा
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा पाए। दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा नहीं हो पाई, इसी प्रकार 2019 में 45 दिवसीय यात्रा थी, लेकिन इस बीच धारा 370 हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, ऐसे में यात्रा को 32 दिन में ही समाप्त कर दिया था। अगर इस बार यात्रा होती है तो कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यह पहली यात्रा होगी।
दो सालों का इंतजार खत्म होने की उम्मीद
हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले प्रदीप सोनी का कहना है कि इस बार उम्मीद है कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अवश्य जा पाएंगे। पिछले साल भी सभी जरूरी तैयारियां, टिकट आदि कराई थी, लेकिन एक वक्त पर यात्रा स्थगित हो गई थी, लेकिन इस बार यात्रा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार योगेश श्रीवास्तव का कहना है कि यात्रा के लिए अनुमति का इंतजार है, वैसे हमने यात्रा के लिए सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है।
Updated on:
10 Mar 2022 11:43 am
Published on:
10 Mar 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
