
शुक्रवार : रात में एक बार कर लें ये उपाय, महालक्ष्मी बना लेगी आपके घर को अपना निवास स्थान
धन प्राप्ति के लिए धन की देवी माता महालक्ष्मी ( mata maha laxmi ) को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं, कोई सफल तो कोई असफल। अगर चाहते हैं कि माता महालक्ष्मी हमेशा आपके घर में निवास करने लगे तो इन सरल उपायों में से किसी एक को एक बार जरूर करें, मां आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देगी। इन उपायों को शुक्रवार के दिन रात में 10 बजे से लेकर 1 बजे के बीच ही करना है। इसे पूरी तरह एकांत वातावरण में ही करें।
1- धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन रात में घर के पूजा स्थल या किसी पवित्र स्थल में लक्ष्मी जी की स्थापना करके गाय के घी का 7 मुह वाला दीपक जलायें।
2- माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।
3- गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होती है।
4- माता महालक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
5- माता को चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होने लगती है।
6- धन के साथ दांपत्य जीवन को प्रेम से परिपूर्ण और समृद्ध बनाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
7- प्रतिदिन घर से चंदन का इत्र लगाकर निकलने से कार्य और व्यवसाय में उन्नति दोगुना ज्यादा होने की स्थिति बनने लगती है।
8- प्रति शुक्रवार को गाय को ताजी रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर जीवन भर बनी रहती है।
9- शुक्रवार के दिन रात में 7 छोटे आकार के नारियल लेकर उनको एक पीले कपड़े में बांधकर घर की रसोई के पूर्व दिशा वाले कोने में बांध दें, ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होगी।
10- इस विशेष मंत्र का जप प्रति शुक्रवार की रात में गाय के घी का दीपक जलाकर- 1100 बार करने से मां लक्ष्मी हमेशा साथ रहती है-
मंत्र-
।। ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।।
*********
Published on:
28 Jun 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
