24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून में ये ग्रह आपकी राशि में कर रहा प्रवेश, पूरे माह इस उपाय से बनी रहेगी शांति

जून 2019 में ग्रहों की स्थिति सभी राशियों में इस प्रकार रहेगी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jun 06, 2019

graho ka rashi parivartan

जून में ये ग्रह आपकी राशि में कर रहा प्रवेश, पूरे माह इस उपाय से बनी रहेगी शांति

जून 2019 का महीना शुरू हो गया है। हिन्दी पंचांग के अनुसार इस माह में गुरु, शनि और राहु-केतु के अलावा बाकी पांचों ग्रह राशि बदलेंगे। जिनका कई जातकों पर इसका अच्छा एवं कुछ पर थोड़ा भारी हो सकता है। पं. अरविंद तिवारी नें पत्रिका डॉट काम को सभी बारह राशियों के बारे में बताया की जून 2019 में कब और कौन सा ग्रह राशि बदलने वाला है, अर्थात किस राशि में प्रवेष करेगा। जानें अपनी राशि में कौन सा ग्रह प्रवेष करने वाला है।

जून में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी

1- सूर्य- जून की शुरुआत में सूर्य वृष राशि में है जो 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

2- चंद्र- 2 जून से वृष राशि में प्रवेश कर चूका है। इसके बाद हर ढाई दिन में चंद्र राशि बदलेगा।

3- मंगल- मंगल ग्रह अभी मिथुन राशि में है, जो 22 जून को मंगल राशि बदलकर कर्क में प्रवेश करेगा।

4- बुध- बुध 1 जून की रात से वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चूका है। इसके बाद 20 जून को बुध ग्रह कर्क राशि में चला जाएगा।

5- गुरु- गुरु ग्रह अभी वक्री है और पूरे माह वृश्चिक राशि में ही रहेगा।

6- शुक्र- 4 जून को शुक्र ग्रह मेष राशि निकलकर वृष राशि में प्रवेश कर चूका है। इसके बाद 28 जून को शुक्र राशि बदलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

7- शनि- शनि ग्रह अभी वक्री है और पूरे माह धनु राशि में ही रहेगा।

8-9- राहु-केतु- ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री रहते हैं। जून में राहु मिथुन राशि में और केतु धनु राशि में शनि के साथ रहेगा।

कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी आपका, एक बार कर लें ये काम

सभी राशि के जातक एक उपाय जरूर करें

उक्त ग्रहों की अलग-अलग ग्रहों में प्रवेश करने के बाद सभी राशि के जातकों को ज्योतिषिय सलाह है कि इस महीने अपने हर कामों को सावधानी पूर्वक करें। इसके अलावा सभी राशि के जातक शनिवार के दिन दोनों समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रतिदन सुबह गायत्री मंत्र का 51 या 108 बार जप करने के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य जरूर दें। ऐसा करने से अगर कोई ग्रह आपकी राशि में अशुभ प्रभाव डाल भी रहा होगा तो उसका बुरा असर आपके जीवन में नहीं पड़ेगा।

****************