1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंगबली बरसाएंगे अटूट कृपा, हनुमान अष्टमी के दिन करें ये उपाय

पौस मास में पड़ने वाले कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन बजरंग बली के लिए हनुमान अष्टमी का शुभ पर्व मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Dec 08, 2017

hanuman ashtami

नई दिल्ली। संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरौ हनुमत बलबीरा। हनुमान चालीसा की ये पंक्ति भक्तों को इतनी ताकत देती है कि वे बुरे से बुरे दौर को बड़ी ही आसानी से काट लेते हैं। हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है। जिसका मतलब होता है संकट को हर लेने वाला। और बिल्कुल ऐसा ही होता है कि भगवान हनुमान अपने सभी भक्तों के दुख-दर्द को मिनटों में हर लेते हैं। भक्तों पर दयावान रहने वाले बजरंग बली कभी भी अपने भक्तों को दुख में देखना नहीं चाहते हैं।

पौस मास में पड़ने वाले कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन बजरंग बली के लिए हनुमान अष्टमी का शुभ पर्व मनाया जाता है। इस साल यानि 2017 में यह शुभ पर्व रविवार को 10 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी। हनुमान अष्टमी को यदि आप कुछ खास तरह के उपाय करेंगे तो निश्चित तौर पर वे आप सभी से बेहद खुश हो जाएंगे और आपके सभी दुखों को दूर कर देंगे। इससे आप सभी परेशानियों से बच जाएंगे।

1. हनुमान अष्टमी के दिन यदि आप बजरंग बली को चोला चढ़ाएंगे तो आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले नहा-धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहन लें।
2. संभव हो तो लाल रंग की धोती ही पहनें, ज़्यादा बेहतर होगा।
3. बजरंग बली को चोला चढ़ाते वक्त चमेली के तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ज़्यादा बेहतर होगा।
4. इसके साथ ही चमेली के तेल से एक दीया जलाएं और उनके सामने रख दें।
5. मूर्ति पर ताज़े गुलाब के फूल की माला पहनाएं।
6. पान के पत्ते पर गुड़-चना रखकर भोग लगाएं।
7. तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का 5 बार जाप करें-
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
8. भगवान को आपने जो गुलाब के फूल की माला चढ़ाई है, उसमें से एक फूल ले लें और किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपकी पैसों से संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी।