
छप्पर फाड़ के होगी धन वर्षा, मंगलवार को कर लें अचूक उपाय
अगर नए साल में छप्पर फाड़ के धन प्राप्ति की कामना हो तो मंगलवार के दिन यह अचूक उपाय एक बार अवश्य कर के आजमा लें। यह उपाय इतना चमत्कारी है कि इसे करने से महाबली श्री हनुमान जी तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं औऱ अपने शरणागत की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। नीचे दिए गए उपाय को अगर एकांत स्थान पर किया जाए तो उपायकर्ता की सभी इच्छाएं पूरी होने लगती है।
मंगलवार को धन प्राप्ति के लिए करें ये आसान उपाय- हनुमान जी कर देंगे हर मनोकामना पूरी
साल के अंतिम मंगलवार के दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता ताजा हरा वाला तोड़ें और इसे शुद्ध जल से धो लें। अब इस पत्ते को लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर कुछ देर हनुमानजी के श्री चरणों में रखकर तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। अब उस पत्ते को सीधे हाथ से हनुमान जी के चरणों से उठा लें एवं उस पर शुद्ध केसर से श्रीराम नाम 11 बार लिखकर हनुमान के हृदय का थोड़ा सा सिंदूर लगाकर पत्ते को हमेशा अपने पर्स में रख लें। ध्यान रखे इस उपाय को करते वक्त कोई भी आपकों देखे या टोके नहीं। ऐसा करन से उपायकर्ता को जीवन भर धन- वैभव की कमी नहीं रहेगी।
उपरोक्त उपाय को करने से पूर्व आटे से बना एक दीपक गाय के घी का हनुमान के सामने अवश्य जलावें। संभव हो तो हनुमान जी को एक लाल चोला भी जरूर पहना दें। श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ करने पर यह कभी भी निष्फल नहीं जाता। ज्योतिष के अनुसार यह एक अनुभूत सिद्ध उपाय माना जाता है।
************
Published on:
30 Dec 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
