
केवल इन्हीं लोगों पर कृपा करते हैं महाबली हनुमान
भक्त शिरोमणी महाबली हनुमान जी युगो-युगो से धरती के जीवंत देवता माने जाते हैं। कहा जाता है कि जो भी भक्त श्री हनुमान जी की शरण में जाता है महाबली हनुमान जी उनके सभी दुख-दर्दों को दूर कर देते हैं। लेकिन कहा जाता है कि श्री हनुमान जी केवल उन्हीं लोगों पर अपनी कृपा करते हैं जो अपने ईष्ट देव की सेवा आराधना पूर्ण श्रद्धा से करता है। जो किसी असहाय को परेशान नहीं करते और जो सदैव श्रेष्ठता व अच्छाई के मार्ग पर चलते हैं हनुमान जी कृपा कर उनकी मनोकामना पूर्ति कर देते हैं।
अगर महाबली हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो हर रोज श्री हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों का जप मंत्र की तरह करें। ऐसा करने से सभी समस्याओं का समाधान होने के साथ मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
1- भूत-पिशाच निकट नहीं आवे।
महावीर जब नाम सुनावे।।
इस चौपाइ का निरंतर जप करने से सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।
2- नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
यदि कोई बीमारियों से घिरा रहता है, अनेक इलाज कराने के बाद भी वह सुख नही पा रहा, तो उसे इस चौपाई का जप करें।
3- अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता।
असबर दीन जानकी माता।।
यह चौपाई व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। यदि किसी को भी जीवन में शक्तियों की प्राप्ति करनी हो, ताकि वह कठिन समय में खुद को कमजोर ना पाए तो सुबह के समय आधा घंटा इन पंक्तियों का जाप फायदा देगा।
4- विद्यावान गुनी अति चातुर।
रामकाज करिबे को आतुर।।
विद्या और धन चाहिए तो इनके जप से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है।
5- भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्रजी के काज संवारे।।
*******************
Published on:
06 Mar 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
