16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के हर टोने-टोटके और तंत्र-मंत्र की रामबाण काट ये हैं आसान से उपाय

तंत्र शास्त्र के अनुसार वशीकरण (के टोने-टोटके) का असर होने पर आदमी कुछ अलग ही तरह से बिहेव करने लगता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Nov 05, 2016

tone totke in hindi upay

tone totke in hindi upay

आजकल न्यूजपेपर्स में आए दिन वशीकरण तथा टोने-टोटके करने तथा लोगों का गलत फायदा उठाने की खबरें आती रहती हैं। तंत्र शास्त्र के अनुसार वशीकरण (के टोने-टोटके) का असर होने पर आदमी कुछ अलग ही तरह से बिहेव करने लगता है। इन व्यवहार के आधार पर आसानी से उसके वशीकरण को पहचाना जा सकता है और उसे खत्म किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले तो हमें यह समझना पड़ता है कि वशीकरण के ये संकेत क्या हैं और किस संकेत पर क्या उपाय करना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे ही वशीकरण तोड़ने के कुछ आसान से उपाय

ये भी पढ़ेः घर में लगे तुलसी के पौधे से जानिए, कब आएंगे आपके अच्छे दिन

ये भी पढ़ेः अपनी बर्थडे डेट से जानिए, कहां और कितना पैसा कमा सकते हैं आप?

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का पहला संकेत

अक्सर बीमार रहना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि सफेद आंकडे का पौधा घर में लगाएं तथा इस पौधे की जड़ को गले में बांध लें। इस उपाय से तुंरत राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेः तीन इलायची के इस सरल उपाय से होता है वशीकरण, भूल कर भी मिसयूज न करें

ये भी पढ़ेः गंजे लोगों के लिए रामबाण उपाय है लहसुन, जानिए कैसे इस्तेमाल करें

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का दूसरा संकेत

आदमी को एकदम से बहुत ज्यादा गुस्सा आना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
इसके लिए शनिवार के दिन लौबान, गंधक, राई तथा काली मिर्च लेकर हनुमानजी के ऊपर से 7 बार उसारकर पीड़ित व्यक्ति की जेब में कुछ दिन रखें। बाद में घर से बाहर ले जाकर गाय के कंडे (उपले) पर जला दें।

ये भी पढ़ेः शाम को भूल कर भी न करें झाडू और तुलसी से जुड़े ये काम, हो जाएंगे बर्बाद

ये भी पढ़ेः भगवान शिव को कभी न चढ़ाएं ये वस्तुएं, जानिए क्या हैं इनका राज...

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का तीसरा संकेत

मानसिक रूप से बुरी तरह अस्थिर हो जाना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
इसके लिए जावित्री, गायत्री केसर तथा गूगल मिलाकर 21 दिन तक सुबह-शाम गाय के कंडे (उपले) पर रखकर जलाएं।

ये भी पढ़ेः काले जादू में इस तरह होता है मंत्रों का प्रयोग

ये भी पढ़ेः एक रुपया भी खर्च नहीं होगा और घर में आने लगेगी दिन-दूनी, रात-चौगुनी लक्ष्मी

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का चौथा संकेत

अक्सर घर वालों से झगड़े होते रहना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
एक नींबू लेकर पीड़ित व्यक्ति पर से 21 बार उसाररकर किसी चौराहे पर रख आएं। इस दौरान पीछे पलटकर न देखें।

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का पांचवां संकेत
डरावने सपने आना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
गोरोचन तथा तगत को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के पूजा-स्थान में रखने से ही वशीकरण या तंत्र-मंत्र का असर तुरंत खत्म हो जाता है।

ये भी पढ़ेः रात को भूल कर भी न करें ये गलतियां, सब चौपट हो जाएगा

ये भी पढ़ेः हनुमानजी के ये टोटके तुरंत दिलाते हैं सफलता

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का छठा संकेत

किसी खास व्यक्ति या स्त्री के बारे में सोचते रहना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
मां महाकाली को 7 गुलाब के फूल चढ़ाकर 21 बार ॐ क्रीं का जाप करें। इसके बाद इनमें से एक गुलाब के फूल के 7 पत्ते पीड़ित व्यक्ति को खिला दें। इससे तुरंत असर दूर हो जाएगा।

ये भी पढ़ेः एक रोटी के इस उपाय से चमकेगी किस्मत, बन जाते हैं सारे बिगड़े काम

वशीकरण या तंत्र-मंत्र होने का सातवां संकेत

अमावस्या व पूर्णिमा को बेचैनी सी रहना

वशीकरण तोड़ने का उपाय
पीली सरसों, गुग्गल, लौबान व गाय का घी मिलाकर धूप बनाएं व सूर्यास्त के समय गाय के उपले पर जलाएं।

ये भी पढ़ें

image