29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2020 : जानें करवा चौथ के दिन पानी पीना सही है या गलत!

आज करवा चौथ का व्रत है। कई महिलाए चौथ का व्रत निर्जला करती हैं। जानिए क्या करवा चौथ के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं?.....

2 min read
Google source verification
karva_chauth-1.jpg

हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का महिलाओं के लिए सबसे त्योहार माना जाता है। इस दिन शादीशुदा महिला पूरे दिन भूखे और प्यासे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को लेकर एक कहावत प्रचलित है कि पत्नी द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने से उसके पति के संकट दूर हो जाते हैं और उसकी लंबी आयु होती है।

karwa chauth 2020 : इस बार करवा चौथ 2020 का व्रत है बेहद खास, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि और इसका महत्व

करवा चौथ का व्रत कई महिलाएं आज भी निर्जला करती हैं। हालांकि व्रत की कथाओं में इसका कही उल्लेख नहीं किया गया है कि चौथ के व्रत के दिन पानी नहीं पीना चाहिए। बस महिलाएं अपने पूर्वजों की रिति-रिवाज पर पैर पीट रही हैं। पूरानी पीढ़ियों से चली आ रही प्रथा को आज भी महिलाएं फॉलो कर रही हैं।

रॉयल फैमली की दीपावली: सिंधिया स्टेट में यहां महीने भर चलता था सेलीब्रेशन

अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई परेशानी है या आप प्रेग्नेंट हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही पानी को अवॉइड करें। वरना सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकती है। साथ ही अगर आपका पहला करवा चौथ है, तो आप शाम की कथा के बाद पानी पी सकती हैं। वहीं, जिन घरों में सरगी का चलन है, वो सुबह सरगी खाने के बाद पानी भी पी सकती हैं।

Karwa Chauth 2020: आज इतने बजे निकलेगा चांद, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

पति देते हैं पत्नियों को तोहफे
करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नियों को अपनी हसियत के मुताबिक गिफ्ट देते हैं। कोई सोने, चांदी तो कोई कीमती डायमंड सेट तोहफे के रूप में देते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ही करवा चौथ का व्रत रखती है, बल्कि पुरुष भी इस व्रत को पूरे सादगी के साथ रखते हैं।