
Ganesh Ji : बुधवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, संकट, व्यापार या फिर तरक्की की कामना, पूरी करेंगे श्रीगणेश
सभी विघ्नों का नाश करने वाले भगवान श्रीगणेश ( shri ganesha ) जी अपनी शरण में आने वाले के सभी संकटों को हर लेते हैं। अगर आपके व्यापार में घाटा हो रहा है, हर ओर संकट नजर आ रहे है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही है तो बुधवार के दिन नीचे दिए गए उपायों में से किसी भी एक उपाय को पूर्ण विश्वास के साथ करने पर गणेश सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं।
संकटों का निवारण
बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं, उसके बाद लाल चंदन की माला से इस गणेश मंत्र का 1100 मंत्रों का जप करें-
मंत्र- ।। ऊँ गं गणपतये वरवरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा ।।
इस प्रयोग को निरंतर 5 बुधवार तक करने से सभी समस्याएं चाहे वो आर्थिक हो, सामाजिक, दुर्भाग्य हो या अन्य किसी भी प्रकार की हो श्रीगणेश जी सब कुछ ठीक कर देंगे।
व्यापार में लाभ
अगर किसी को व्यापार में घाटा हो रहा है या फिर पिछड़ रहे हो तो बुधवार के दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच बाजार से थोड़ा सा कत्था लेकर आएं। घर पे उसका चूरा बना कर उसमें थोड़ा सा गाय का घी, सिंदूर तथा शहद मिलाकर गणेशजी की प्रतिमा बनाएं और फिर इस मंत्र- ऊँ गं गणपतये वरवरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसे करते ही उसी समय से आपके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होना शुरू हो जायेगी।
अमीर बनने के लिए
अगर किसी व्यक्ति की अमीर बनने की चाह हो तो बुधवार के दिन रात्रि में 12 बजे किसी सुनसान चौराहे पर काली मिर्च के 5 दाने दाहिने हाथ में लेकर जाएं। चौराहे पर बीच में खड़े होकर काली मिर्च के 5 दानों को अपने सिर पर से 7 बार उतार लें। अब 5 में से 4 दानों को चारों दिशाओं में एक-एक कर फेंक दें, एवं पांचवे बचे दाने को ऊपर आसमान की तरफ जोर से फेंक दें और बिना पीछे मूड़कर देखे वापस घर आ जावें। अचानक धन आये श्रोतों में वृद्धि होने लगेगी।
********
Published on:
25 Jun 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
