रथयात्रा से पहले एकांतवास में क्यों जाते हैं भगवान जगन्नाथ, ये है रहस्य
भोपालPublished: Jun 20, 2023 12:25:01 pm
पुरी ओडिशा में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Lord Jagannath in solitude ) शुरू होगी। इससे पहले भगवान एकांतवास में चले गए हैं और मंदिर के कपाट (गेट) बंद कर दिए गए हैं। मान्यता है कि इस समय भगवान बीमार हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। यहां जानते हैं भगवान जगन्नाथ के बीमार पड़ने और एकांतवास की कथा ( lord jagannath story)...


श्रीजगन्नाथ जी की 20 जून को रथयात्रा निकलेगी, अभी भक्त के लिए बीमार हुए भगवान
एक प्राचीन कथा के अनुसार भगवान जगन्नाथ के एक भक्त थे माधवदास। भक्त माधवदास के माता-पिता बचपन में ही शांत हो गए थे। इधर भाई ने उनका विवाह कराया और कुछ समय बाद संन्यासी बन गए। माधवदास इससे दुखी थे ही कुछ समय बाद उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया। इससे वे अकेले रह गए। इस पर वे जगन्नाथ पुरी जाकर प्रभु की भक्ति में रम गए।