12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महिला मंडल ने सरकारी विद्यालय को भेंट किए डेस्क-बेंच

विद्यालय संरक्षण के तहत तेरापंथ महिला मंडल, आरआर नगर की ओर से पट्टनगेरे सरकारी स्कूल में डेस्क -बेंच सेट भेंट किए गए। स्कूल के सभी बच्चों को उपहार दिए गए। मंडल की अध्यक्ष सुमन पटावरी ने छात्रों और शिक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए इस सहयोग […]

विद्यालय संरक्षण के तहत तेरापंथ महिला मंडल, आरआर नगर की ओर से पट्टनगेरे सरकारी स्कूल में डेस्क -बेंच सेट भेंट किए गए। स्कूल के सभी बच्चों को उपहार दिए गए। मंडल की अध्यक्ष सुमन पटावरी ने छात्रों और शिक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए इस सहयोग को अपने संगठन का नैतिक कर्तव्य बताया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुगुना ने महिला मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से स्कूल की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी और विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू बोथरा, पूर्व अध्यक्ष सरोज आर.बैद, सह मंत्री वंदना भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य रुचिका पटावरी एवं श्वेता चोपड़ा भी मौजूद थीं।