भोपालPublished: Apr 18, 2023 11:14:40 am
Pravin Pandey
मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri April 2023) भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित होती है। मान्यता है इस दिन पूजा-अर्चना से आदिशक्ति माता पार्वती और आदिदेव भगवान भोलेनाथ मनोकामना पूरी करते हैं और सबका संताप हर लेते हैं। इस बार मासिक शिवरात्रि बेहद खास है क्यों कि इंद्रयोग में व्रत रखा जाएगा। आइये जानते हैं मासिक शिवरात्रि डेट, शुभ मुहूर्त योग और मासिक शिवरात्रि पूजा विधि...