7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nirjala Ekadashi Upay: विष्णुजी के इस उपाय से घर में आती है खुशहाली, जानें निर्जला एकादशी पर क्या लगाएं भोग

Nirjala Ekadashi Upay: ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी सभी एकादशियों में श्रेष्ठ है। भीषण गर्मी में यह तीन दिवसीय व्रत निर्जला और निराहार रखा जाता है। इसलिए सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिससे सभी कष्ट दूर होते हैं, पाप कटते हैं और मोक्ष प्राप्ति होती है। साथ ही कुछ विष्णुजी के आसान उपाय से घर में खुशहाली आती है। आइये जानते हैं भगवान विष्णु को निर्जला एकादशी पर क्या भोग लगाएं(Lord Vishnu Bhog) ।

2 min read
Google source verification
Nirjala Ekadashi Upay remedy of Vishnuji brings prosperity

निर्जला एकादशी पर विष्णुजी के उपाय और भोग

निर्जला एकादशी पर बन रहे अद्भुत संयोग

इस साल निर्जला एकादशी यानी भीमसेनी एकादशी पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शिववास के साथ हस्त नक्षत्र भी रहेगा, जो शुभ फलदायक होता है।


निर्जला एकादशी पर लगाएं ये भोग (Lord Vishnu Bhog)

  • भगवान विष्णु को पीले रंग की चीजें प्रिय हैं। इसलिए निर्जला एकादशी पर भगवान को केले का भोग जरूर लगाना चाहिए।
  • विष्णुजी को पीले रंग की मिठाई और मिश्री का भोग लगाना शुभफलदायक है। इसके अलावा पंचामृत जरूर चढ़ाएं।
  • आप निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु को पंजीरी का भोग जरूर लगाएं।
  • इसके अलावा भगवान विष्णु को मखाने की खीर प्रिय है। इस भोग से भगवान की असीम कृपा भक्त पर होती है।

निर्जला एकादशी के दिन करें ये विष्णुजी के उपाय (Vishnuji Upay)

  • निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चंदन का तिलक जरूर लगाएं। इससे भक्त के घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
  • एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास गाय के घी से 11 दीपक जलाएं। इसके साथ ही तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। इससे शुभफल मिलते हैं।
  • एकादशी पर पंजीरी का भोग हर परेशानी से छुटकारा दिलाता है।
  • पंजीरी में तुलसी का पत्ता डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाने से वो सभी परेशानियों से मुक्त करते हैं।
  • कुंडली में किसी प्रकार का दोष को दूर करने के लिए निर्जला एकादशी के दिन पानी, शरबत, वस्त्र, पीले फल, आम, तरबूज, शक्कर दान करें।
  • निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करने और व्रत के दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
  • निर्जला एकादशी के दिन ब्राह्मणों को शक्कर के साथ जल के घड़े दान करने चाहिए। इससे भगवान शुभ फल प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi Katha: निर्जला एकादशी व्रत कथा पढ़ने से मिलता है सभी तीर्थ और दान का फल, पढ़ें- पूरी कथा