29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jan 09, 2020

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि,पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि,पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

वैसे तो पूर्णिमा तिथि हर महीने आती है, लेकिन कुछ महीनों की पूर्णिमा बहुत ही खास एवं धन प्राप्ति के लिए अति लाभकारी मानी जाती है। ऐसी पूर्णिमा पौष मास की पूर्णिमा तिथि मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार, इस पूर्णिमा को किए गए उपायों से जीवन की सभी अपूर्णताएं पूर्ण हो जाती है। जानें पौष पूर्णिमा तिथि के दिन कौन से टोटके करने से अचानक धन आवक में होने लगती है वृद्धि।

चंद्रग्रहण 10 जनवरीः इस मंत्र का जप करेगा हर काम पूरे

1- पौष पूर्णिमा के दिन अपार धन की प्राप्ति के लिए सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करके दीपक जलाएं।

2- सफल दाम्पत्य जीवन के लिए पौष पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी दोनो मिलकर पूर्ण चन्द्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य दें। इससे दाम्पत्य जीवन में जीवन भर मधुरता बनी रहेगी।

3- चन्द्र से अगर शुभ ग्रह छः, सात और आठ राशि में हो तो यह एक बहुत ही शुभ स्थिति है। शुभ ग्रह शुक्र, बुध और बृहस्पति माने जाते हैं। यह योग मनुष्य जीवन सुखी, ऐश्वर्या वस्तुओं से भरपूर, शत्रुओं पर विजयी, स्वास्थ्य, लम्बी आयु कई प्रकार से सुखी बनाता है।

पौष पूर्णिमा : अगर चाहते हैं हर काम में मिले पूर्णता तो जरूर करें यह काम

4- जिस भी व्यक्ति को जीवन में धन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वे पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय पूरण चन्द्रमा को गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर इस मंत्र- "ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:" का उच्चारण करते हुये अर्घ्य दें।

5- धन संबंधित आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पूर्ण चंद्रमा को देखते हुए उपरोक्त मंत्र का 108 बार जप करें, ऐसा करने से धीरे धीरे आर्थिक समस्या खत्म हो जायेगी।

6- पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के चित्र पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें। अगले दिन सुबह सभी कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, इस उपाय से घर में धन की कोई भी कमी जीवन भर नहीं रहेगी।

***************