29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुवार को ऐसे होती हैं मेरे साई बाबा की कृपा, कर लें इतना सा काम- हो जायेंगे साक्षात दर्शन

गुरुवार को ऐसे होती हैं मेरे साई बाबा की कृपा, कर लें इतना सा काम- हो जायेंगे साक्षात दर्शन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 03, 2019

sai baba ke darshan

गुरवार को ऐसे होती हैं मेरे साई बाबा की कृपा, कर लें इतना सा काम- हो जायेंगे साक्षात दर्शन

गुरु बिन कौन लगाये पार, जी हां जिनके जीवन में गुरु कृपा न हो तो उसका जीवन नीरस सा लगता है ऐसा धर्म शास्त्र के जानकार लोग कहते हैं । इसलिए तो 7 दिनों में एक दिन गुरु की उपासना आराधना के लिए तय किया गया है जिस हम सब गुरुवार कहते हैं । सबसे अपने अपने अलग अलग मार्ग दर्शक श्रद्धा के पात्र गुरु होते है । ऐसे गुरु रुप सिरडी के साई बाबा है जिनके लाखों भक्त है साई पर श्रद्धा रखते है और साई भी उनकी हर इच्छा पूरी करते है । अगर साई बाबा के साक्षात दर्शन करना चाहते हो तो गुरुवार को जरूर करें ।


अगर साई बाबा की कृपा पाना चाहते हो उनके आज भी साक्षात दर्शन करने की इच्छा हो तो गुरुवार के दिन साई बाबा के मंदिर में सूर्यास्त के ठीक समय जाकर आटे से बना दीपके जिसमें तिल का तेल और 7 बत्ती लगी हो जलाकर उसी से साई नाथ की आरती उतारने के बाद उस दीपक को साई बाबा के सामने रख दें । ऐसा करने के बाद पीले फूलों की एक माला भी साई बाबा की मूर्ति को पहना दें, और वहीं बैठकर एक बार श्री साई चालीसा का पाठ कर लें । इस उपाये के बाद निश्चित ही आपकी हर मनोकामना पूरी हो जायेगी, और किसी न किसी रुप में ये स्वप्न में साक्षात साई बाबा के दर्शन होते हैं ।

गुरुवार के दिन वे लोग इस उपाय को जरूर करें जो गुरु ग्रह दोष से पीड़ित हो
ये उपाय करें-


1- बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें ।
2- माथे पर केसर का तिलक लगायें ।
3- सोने की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का पुखराज गुरूवार को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें ।
4- पूजा स्थल की नियमित रूप से सफाई करें ।
5- पीपल के पेड़ पर 7 बार पीला धागा लेपटकर जल दें ।
6- पीले चने मंदिर में दान दें ।
7- मांसाहार-मद्यपान से परहेज करें ।
8- कारोबार में भाई का साथ लाभकारी होता हैं, संबंध मधुर बनायें रखें ।