
गुरुवार : अगर चाहते हैं साक्षात दर्शन साईं नाथ के, तो केवल एक बार कर लें ये छोटा सा काम
गुरुवार के दिन साईं बाबा के भक्त साईं मंदिर में जाकर विशेष पूजा उपासना करते हैं, साईं के मंत्रों का जप करते हैं एवं उनके नाम का भजन कीर्तन भी करते हैं। साईं भक्तों की ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन साईं मंदिर में बैठकर इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप श्रद्धा पूर्वक करें तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। जानें गुरुवार के दिन कौन से साईं मंत्रों का जप करने से साईं की कृपा होने लगती है।
1- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
2- ॐ साईं गुरुवाय नम:
3- ॐ शिर्डी देवाय नम:
4- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
5- ॐ अजर अमराय नम:
6- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
7- ॐ साईं राम
8- ॐ साईं देवाय नम:
इन मंत्रों का जप गुरुवार के दिन करते समय साईं नाथ का ध्यान करने से मनचाही कामनाएं पूरी होती है एवं कामों में आ रही बाधाएं भी शीघ्र ही दूर हो जाती है। साईं भक्तों का भाग्य संवरने लगता है। इस दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी सहित देश के अन्य साईं मंदिर में जाकर अपने कष्टों से मुक्ति पाने के लिए साईं नाथ से प्रार्थना करते हैं।
उपरोक्त मंत्रों का जप करने के बाद जीवन रक्षा करने वाली इस चमत्कारी साईं स्तुति प्रार्थना का पाठ भी करें
।। साईं प्रार्थना ।।
1- पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ ।
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ ॥
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान ।
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान ।।
2- जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ ॥
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान ॥
3- जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ ॥
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥
4- जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ ॥
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥
*****************
Published on:
28 Aug 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
