
पैसा के बिना सब व्यर्थ है, ऐसा मान्यता और हकीकत भी है व्यक्ति के जीवन की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान केवल पैसों से ही संभव हो पाता हैं । तंत्र शास्त्र में राई का बहुत महत्व बताया गया है । राई कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकती है । यदि कहीं से भी धन की आवक नहीं हो पा रही हो या बहुत कम हो तो संड़े यानी रविवार के दिन दरिद्रता दूर करने के लिए राई के यह अचूक उपाय एक बार जरूर कर लें । इस उपाय से धन आवक के सारे मार्ग खुलने लगेंगे और कुछ ही दिनों में आपकी पैसों की चिंता हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी ।
1- दुर्भाग्य दूर करने के लिए- रविवार के दिन सुबह या सूर्यास्त के बाद, पानी भरे एक घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता व रोग पूरी तरह खत्म हो जाते हैं ।
2- बुरी नजर उतारने के लिए रविवार की शाम को राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे या बड़े के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें । ध्यान रहे ये क्रिया करते समय कोई भी टोके नहीं । इस क्रिया में सारे कार्य बाएं ( उल्टे ) हाथ से ही करना हैं, आग के लिए लकड़ी आम की होनी चाहिए ।
3- भुत-प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए- अगर किसी व्यक्ति पर भूत, प्रेत आदि हैं तो रविवार या अमावश्या के दिन सरसों के कुछ दाने उसके ऊपर से उतार कर जला दें, सभी नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाएगा ।
4- व्यापार में वृद्धि के लिए- रविवार के दिन सुबह सुबह तीन अलग-अलग छोटे बर्तनों में काली तिल, साबुत धनिया तथा साबुत नमक मिलाकर अपने व्यापार स्थल पर रख दें । इससे व्यापार में वृद्धि होने लगेगी और ग्राहक भी बढ़ने लगेंगे ।
5- चिड़चिढ़ापन दूर करने के लिए- यदि किसी व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिढ़ा हो रहा है, तथा बात बात पर गुस्सा कर रहा है, तो उसके ऊपर से राई और लाल मिर्ची उतार कर आग में जला दें, तथा जो पीड़ित है उसे जलती हुई राई मिर्ची देखते रहने के लिए कहें ।
Published on:
09 Mar 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
