29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि देव के दंड से बचना है तो आज ही छोड़ दें ये काम, नहीं तो…

शनि देव के दंड से बचना है तो आज ही छोड़ दें ये काम, नहीं तो...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 06, 2020

शनि देव के दंड से बचना है तो आज ही छोड़ ये काम, नहीं तो...

शनि देव के दंड से बचना है तो आज ही छोड़ ये काम, नहीं तो...

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के उपर शनि देव की बुरी दृष्टी पड़ जाएं तो उनके जीवन में भूचाल आने लगता है। उनके सारे काम न चाहते हुए भी उलटे होने लगते हैं। ज्योतिष के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ऐसे गलत काम करने करता है जिसके कारण कई लोग पीड़ित होते हैं, उन लोगों को शनि देव के कठोर दंड का सामना करना ही पड़ता है। अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो आज ही गलत कामों को करना छोड़ दें।

यह भी पढ़ेंः केवल इन्हीं लोगों पर कृपा करते हैं महाबली हनुमान

न्यादाता शनि देव की कृपा पाने के लिए करें ये काम-

1- प्रति शनिवार श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए।

2- श्री हनुमान चालीसा का नित्य एवं विशेषकर प्रति शनिवार को दोनों समय पाठ करना चाहिए।

3- शनिवार को सुबह पीपल के पेड़ पर जलदान करने से शनि पीड़ा से शांति मिलती है। पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शनि मंत्र का 108 बार जप भी करना चाहिए।

4- शनि देव से जुड़ी वस्तुएं जैसे काली उड़द की दाल, तिल, लौह, काले कपड़े आदि का दान देना भी अपना सामर्थनुसार करना चाहिए।

शनिवार के दिन इन कामों को करने से बचना चाहिए-

1- शनिवार के दिन तांबे के बर्तनों का दान करने से व्यक्ति के व्यापार में घाटा होने लगता है।

2- शनिवार के दिन सफेद मोती खरीदकर भेट करने से यंत्रों, मशीनों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।

3- शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर किसी को भूलकर भी उपहार के रूप में देने से व्यक्ति कर्जदार बन जाता है।

4- शनिवार के दिन चांदी, लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर उपहार करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।

यह भी पढ़ेंः क्या आपके हाथ में भी इस जगह है यह रेखा, तुरंत देखें..

5- लाल शनिवार के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदकर किसी को उपहार देने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होने लगती है।

6- शनिवार के दिन लाल स्याही वाला पेन खरीदकर उपहार देने से व्यक्ति अपयश का भागी बनती है।

7- शनिवार के दिन चमेली का इत्र खरीद कर किसी को भी भेंट करने पर व्यक्ति अनेक रोगों से घिरने लगता है।

*********