27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय के लिए ‘हठ योग’ करने वाले नामदेवदास त्यागी का कम्प्यूटर बाबा बनने की कहानी

दिग्विजय के लिए 'हठ योग' करने वाले नामदेवदास त्यागी का कम्प्यूटर बाबा बनने की कहानी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 09, 2019

computer baba

दिग्विजय के लिए 'हठ योग' करने वाले नामदेवदास त्यागी का कम्प्यूटर बाबा बनने की कहानी

2019 लोकसभा चुनाव में देश के हॉट सीटों में एक भोपाल लोकसभा सीट भी है। यहां से भाजपा की ओर से साध्वी प्रज्ञा चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के तरफ से दिग्विजय सिंह। लेकिन यहां चर्चा के केन्द्र में कोई है तो वो हैं कम्प्यूटर बाबा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कम्प्यूटर बाबा हैं कौन? तो हम आपको बताएंगे कम्प्यूटर बाबा की कहानी। कैसे इनका नाम कम्प्यूटर बाबा पड़ा।

बताया जाता है कि कम्प्यूटर बाबा दिगंबर आखाड़ा से जुड़े हुए हैं। इन्हें श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नामदेवदास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा कहा जाता है। इनका इंदौर के अहिल्या नगर में भव्य आश्रम है।

2018 में भी आए थे चर्चा में

2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसले से कुछ साधू बाबा चर्चा में आये थे। उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा कम्प्यूटर बाबा की हो रही थी। ऐसा नहीं है 2018 से ही कम्प्यूटर बाबा चर्चा में हैं। इससे पहले भी मॉडर्न चीजों का उपयोग करने लिए पहचाने जाने वाले कम्प्यूटर बाबा कई बार चर्चा के केन्द्र में रह चुके हैं।

नामदेवदास त्यागी से कम्प्यूटर बाबा

दरअसल, बाबा का असल नाम नामदेवदास त्यागी है। कहा जाता है कि तेज दिमाग, स्मार्ट वर्किंग व कार्यशैली के कारण ही इनका नाम कम्प्यूटर बाबा पड़ा। बताया जाता है कि 1998 में जब भारत में कम्प्यूटर का युग गति पकड़ रहा था। उस वक्त नृसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साधु-संतों ने तेज कार्यशैली को देख कर उनका नाम कम्प्यूटर बाबा रख दिया।

हाईटेक हैं कम्प्यूटर बाबा

महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा कुटिया में रहते हैं। बताया जाता है कि बाबा लैपटॉप. फेसबुक और हेलिकॉप्टर का शौक रखते हैं। उनके साथ रहने वाले बताते हैं कि सफर के दौरान कम्प्यूटर बाबा फेसबुक के माध्यम से अपने भक्तों के संपर्क में रहते हैं। कहा जाता बाबा को फेसबुक पर चैटिंग करने में बहुत मजा आता है।

हेलिकॉप्टर से कुछ ज्यादा लगाव

बताया जाता है कि कम्प्यूटर बाबा को हेलिकॉप्टर से कुछ ज्यादा ही लगाव है। कहा जाता है कि यज्ञ और अनुष्ठानों के पर्चे बांटने के लिए बाबा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। जानकार बताते हैं कि 2011 मालवा महाकुंभ और 2012 में विदिशा धार्मिक आयोजन के लिए बाबा ने कई दिनों तक हेलिकॉप्टर से ही पर्चे बांटे थे।