भोपालPublished: Jun 02, 2023 06:01:58 pm
Sanjana Kumar
Story of Urmila and Mandavi in Ramayana Ramayana Scene, Ramayan Story वसुधैव कुटुम्बुकम यह वाक्य, जिसका अर्थ है संम्पूर्ण विश्व एक बड़ा परिवार है। यहां हर व्यक्तिइस परिवार का एक सदस्य है, चाहे उसकी नस्ल, धर्म, राष्ट्रीयता या जातीयता कुछ भी हो। आज उर्मिला के इस आलेख के 28वें भाग हमें कुछ ऐसा ही संदेश देने जा रहा है।
Story of Urmila and Mandavi in Ramayana Ramayana Scene, Ramayan Story: कहा जाता है कि यदि परिवार एक साथ हो, तो दुखों का पहाड़ भी किसी सदस्य का कुछ नहीं बिगाड़ पाता। मुश्किल घड़ी में परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे का हाथ थामे चले, तो जीत परिवार के हर सदस्य की होती है, मुश्किलों की नहीं। वहीं नाते-रिश्तेदारों की संवेदनशीलता भी परिवार को हौसला देकर जीवन के हर संघर्ष से पार पाने में व्यक्ति की मदद करता है। वहीं नारी शक्ति परिवार की इस एकजुटता में सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है।