
बड़े से बड़े दुर्भाग्य को सौभाग्य बना देगा रविवार का ये उपाय
अगर किसी दुर्भाग्य के कारण जीवन में बार-बार रूकावट आ रही हो तो रविवार के दिन इस सरल से उपाय को कर लें। ये उपाय आपके जीवन के बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देगा और मनचाही इच्छाएं पूरी होने लगेगी। जानें रविवार क्या और कैसे करना है यह उपाय।
किसी किसी को ग्रह दोष खराब होने के कारण जीवन भर ही दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता उनसे कोसों दूर भी दिखाई नहीं देती। रविवार का दिन 9 ग्रहों के अधिपति आदि देव भगवान श्री सूर्य नारायण का दिन होता है। इस दिन अगर गाय के दुध का ये छोटा सा उपाय किया जाएं तो व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य और ग्रहों की अशुभ स्थिति शीघ्र ठीक होने लगती है। मनचाही कामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन जरूर करें दुध का यह छोटा सा उपाय।
तंत्र शास्त्र में इस उपाय को धन प्राप्ति एक सरल एवं रामबाण उपाय बताया गया है। जो कोई भी दुर्भाग्य से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपार धन समृद्धि की कामना हो तो किसी भी रविवार के दिन गाय के दुध के इस अचूक टोटके के अवश्य करें। यह एक अनुभूत सफल उपाय है, इसे अब तक जिसने भी आजमाया है, वह सूर्य भगवान की कृपा से बहुत बड़ा धनवान जरूर बना है। उनके जीवन में अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता तेजी बढ़ते देखी गई है।
1- शनिवार के दिन गाय का एक गिलास कच्चा दुध रात्रि में सोते समय अपने सिरहाने पंलग के (दाहिने ओर) नीचे थोड़े से चावल या गेहूं की ढेरी रखकर उस पर दुध वाली गिलास रखकर सो जाएं।
2- रविवार की सुबह 4 बजे स्नान कर धुले हुये सफेद कपड़े पहनकर सूर्योदय से पहले ही उस एक गिलास दुध को लेकर आसपास अगर कोई बबूल का पेड़ है तो वहां जाकर पहले दो अगरबत्ती जला दें, और बाद में बबूल की जड़ में गिलास का पूरा दुध चढ़ा दें। दुध चढ़ाते समये अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें। इस उपाय को कम से कम तीन रविवार करें। इस उपाय से सारे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जायेगा।
***********
Published on:
29 Jun 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
