
raksha bandhan : बहनें ऐसे करें राखी बांधने की मंगल तैयारी, हमेशा बना रहेगा भाई-बहन में प्यार
इस साल 2019 में रक्षा बंधन यानी की सावन मास की पूर्णिमा तिथि 15 अगस्त दिन गुरुवार को है। रक्षा बंधन ( Raksha Bandhan ) पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक माना जाता है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने से पूर्व कई तरह से तैयारी ( tying rakhi mangal mahurat ) करती है। अगर आप चाहते हैं कि भाई बहन में आजीवन अटूट प्यार बना रहे तो राखी बांधने की मंगल तैयारी इस तरह करें।
ऐसे करें मंगल तैयारी
रक्षा बंधन के दिन बहने प्रात: काल में सूर्योदय से पूर्व स्नानादि से निवृ्त हो जाएं। भाई को राखी बांधने के बाद खिलाने के लिए अपने हाथों से कुछ न कुछ मीठा पकवान स्वयं बनावें। इसके बाद पूजा की थाली सभी राखी सहित कुमकुम रोली, हल्दी, चावल, दीपक, धुपबत्ती, मिठाई और कुछ पैसे भी रखें।
ऐसे बांधे राखी
सबसे पहले अपने ईष्ट देव का पूजन कर उन्हें भी राखी बांधे या चढ़ावें। अब अपने भाई को एक आसन पर बिठाकर उसके माथे पर कुमकुम हल्दी का टीका सदैव विजयी होने की कामना से लगावे, चावल के दाने का टीका लगावे। टीके लगाने के बाद भाई की आरती भी उतारे। अब बहन अपने भाई के दाहिनी हाथ की कलाई पर राखी रक्षा बंधन बांधे और उसे स्वयं के हाथों से बना मीठा पकवान खिलाते हुए सदैव रक्षा करने का संकल्प करवावें।
इस मंत्र से बांधे राखी
बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधते समय इस वैदिक मंत्र का उच्चारण भाई की लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए राखी बांधे।
मंत्र-
ऊँ येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वांमनुबध्नामि, रक्षे मा चल मा चलII
ऐसी राखी का करें प्रयोग
रक्षा बंधन पर राखी के रुप में किसी रंगीन सूत की डोर का प्रयोग करें। रेशम की डोरी सबसे उत्तम मानी जाती है। राखी बांधने से पहले राखी की डोरी का सुवर्ण, केसर, चन्दन, अक्षत और दूर्वा इत्यादि से पूजन करें।
**************
Published on:
13 Aug 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
