scriptवैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय | Vaishakh Purnima 2020 : Dhan Prapti ke upay in hindi | Patrika News

वैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय

locationभोपालPublished: May 07, 2020 12:35:24 pm

Submitted by:

Shyam

पूर्णिमा के इस उपाय से होगी हर इच्छा पूरी

वैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय

वैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय

आज 7 मई दिन बुधवार को वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन भगवान विष्णु पूजा के साथ ही, उनके बुद्ध अवतार की जयंती मनाई जाती है। वैशाख पूर्णिमा तिथि को कई लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए अनेक उपाय, टोने-टोटके करते हैं। अगर किसी की धनवान बनने की इच्छा पूरी नहीं हो रही हो तो वैशाख पूर्णिमा की रात में जरूर करें यह उपाय।

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

1- वैशाख पूर्णिमा के दिन अपार धन की प्राप्ति के लिए सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करके दीपक जलाएं।

2- वैशाख पूर्णिमा के दिन सफल दाम्पत्य जीवन के लिए पति-पत्नी दोनो मिलकर पूर्ण चन्द्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य दें। इससे दाम्पत्य जीवन में जीवन भर मधुरता बनी रहेगी।

वैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय

3- चन्द्र से अगर शुभ ग्रह छः, सात और आठ राशि में हो तो यह एक बहुत ही शुभ स्थिति है. शुभ ग्रह शुक्र, बुध और बृहस्पति माने जाते हैं। यह योग मनुष्य जीवन सुखी, ऐश्वर्या वस्तुओं से भरपूर, शत्रुओं पर विजयी, स्वास्थ्य, लम्बी आयु कई प्रकार से सुखी बनाता है।

4- वैशाख पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी के चित्र पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें। अगले दिन सुबह सभी कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, इस उपाय से घर में धन की कोई भी कमी जीवन भर नहीं रहेगी।

वैशाख पूर्णिमा आजः धनवान बनना है तो रात में जरूर करें यह उपाय

5- धन संबंधित आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्रमा को देखते हुए इस मंत्र का 108 बार जप करें, ऐसा करने से धीरे धीरे आर्थिक समस्या खत्म हो जाएगी।

6- जिस भी व्यक्ति को जीवन में धन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वे वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय पूरण चन्द्रमा को गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर इस मंत्र- “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” का उच्चारण करते हुये अर्घ्य दें।

**************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो