scriptVinayak Chaturthi: know the Date, Timing and Shubh Muhurat | Vinayak Chaturthi 2021: सावन में आने वाली विनायक चतुर्थी पर क्या करें खास | Patrika News

Vinayak Chaturthi 2021: सावन में आने वाली विनायक चतुर्थी पर क्या करें खास

locationभोपालPublished: Aug 03, 2021 09:19:40 pm

Vinayak Chaturthi 2021: 12 अगस्त, गुरुवार को विनायक चतुर्थी

vinayak chaturthi in sawan 2021
vinayak chaturthi in sawan

Vinayak Chaturthi : भगवान श्री गणेश की पूजा की तिथि चतुर्थी हर माह 2 बार आती है। इस तरह साल में यह 24 बार आती है। दरअसल ये चतुर्थी दोनों पक्षों में अलग अलग नामों से जानी जाती हैं। ऐसे में हर माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी व्रत कहलाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.