26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वामित्र जयंती 30 अक्टूबरः ऐसे एक क्षत्रिय महाराजा ब्रह्मर्षि और भगवान का गुरु बन गया

Vishwamitra Jayanti : ऐसे एक क्षत्रिय महाराजा ब्रह्मर्षि और भगवान का गुरु बन गया  

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 29, 2019

विश्वामित्र जयंती 30 अक्टूबरः ऐसे एक क्षत्रिय महाराजा ब्रह्मर्षि और भगवान की गुरु बन गया

विश्वामित्र जयंती 30 अक्टूबरः ऐसे एक क्षत्रिय महाराजा ब्रह्मर्षि और भगवान की गुरु बन गया

ऋषि विश्वामित्र एक क्षत्रिय महाराजा थे, जिनका जन्म कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को एक राज परिवार में हुआ था। उन्होंने गायत्री मंत्र का जप किया और राजा से साधु हो गए थे। ऋषि विश्वामित्र ने स्वयं मां गायत्री को सिद्ध कर लिया था और गायत्री मंत्र के जप-तप के बल पर धरती और आकाश के बीच में ही दूसरे स्वर्ग की रचना कर दी थी। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि विश्वामित्र एवं महर्षि वशिष्ठ से बैर भाव रखते, विश्वामित्र जी बहुत विद्वान ऋषि थे और स्वयं ब्रह्मर्षि की उपाधि चाहते थे, लेकिन ब्रह्मर्षि की उपाधि देने वाले महर्षि वशिष्ठ सदैव उनको राजर्षि ही कहते थे, इस कारण विश्वामित्र जी महर्षि वशिष्ठ जी से घ्रणा करते थे।

Dev Deepawali 2019 : इस दिन है देव दिवाली, जानें पूजा विधि

विश्वामित्र कहते थे, "मैंने ब्राह्मणों जैसे सभी कर्म किये हैं, मुझे ब्रह्मर्षि कहो। लेकिन वसिष्ठ जी मानते नहीं थे और कहते थे, तुम्हारे अंदर क्रोध बहुत है, तुम राजर्षि हो। यह क्रोध बहुत बुरी बला है। सवा करोड़ नहीं, सवा अरब गायत्री का जप कर लें, एक बार का क्रोध इसके सारे फल को नष्ट कर देता है। विश्वामित्र जी वास्तव में बहुत क्रोधी थे। क्रोध में उन्होंने सोचा, मैं इस वसिष्ठ को मार डालूंगा, फिर मुझे महर्षि की जगह राजर्षि कहने वाला कोई रहेगा नहीं।

ऐसा सोचकर एक छुरा लेकर, वे उस वृक्ष पर जा बैठे जिसके नीचे बैठकर महर्षि वसिष्ठ अपने शिष्यों को पढ़ाते थे। शिष्य आये वृक्ष के नीचे बैठ गये। महर्षि वसिष्ठ भी आये और अपने आसन पर विराजमान हो गये, शाम हो गई। पूर्व के आकाश में पूर्णमासी का चांद निकल आया। विश्वामित्र सोच रहे थे, अभी सब विद्यार्थी चले जाएंगे, अभी वसिष्ठ अकेले रह जायेंगे, अभी मैं नीचे कूदूंगा और एक ही वार में अपने शत्रु महर्षि वसिष्ठ का अन्त कर दूंगा। तभी एक विद्यार्थी ने नये निकले हुए चांद की ओर देखकर कहा कितना मधुर चांद है वह कितनी सुन्दरता है।

बैकुंठ चतुर्दशी: भगवान विष्णु एवं शिवजी की ऐसी पूजा से सैकड़ों कामना हो जाती है पूरी

महर्षि वसिष्ठ ने चांद की और देखा, बोले, यदि तुम ऋषि विश्वामित्र को देखो तो इस चांद को भूल जाओ। यह चांद सुन्दर अवश्य है परन्तु ऋषि विश्वामित्र इससे भी अधिक सुन्दर हैं। यदि उनके अंदर क्रोध का कलंक न हो तो वे सूर्य की भाँति चमक उठें। "विद्यार्थी ने कहा गुरुदेव वे तो आपके शत्रु हैं। स्थान-स्थान पर आपकी निन्दा करते हैं। वसिष्ठ जी बोले, मैं जानता हूं, मैं यह भी जानता हूं कि वे मुझसे अधिक विद्वान् हैं, मुझसे अधिक तप उन्होंने किया है, मुझसे अधिक महान हैं वे, मेरा माथा उनके चरणों में झुकता है।

वृक्ष पर बैठे विश्वामित्र इस बात को सुनकर चौंक पड़े। वे बैठे थे इसलिए कि वसिष्ठ को मार डालें और वसिष्ठ थे कि उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते थे। एकदम वे नीचे कूद पड़े, छुरे को एक ओर फेंक दिया, वसिष्ठ के चरणों में गिरकर बोले, मुझे क्षमा करो, वसिष्ठ प्यार से उन्हें उठाकर बोले, "उठो ब्रह्मर्षि" विश्मामित्र ने आश्चर्य से कहा, "ब्रह्मर्षि? आपने मुझे ब्रह्मर्षि कहा? परन्तु आप तो ये मानते नहीं हैं? महर्षि वसिष्ठ जी बोले, आज से तुम ब्रह्मर्षि हुए। महापुरुष! तुम्हारे अन्दर जो चाण्डाल (क्रोध) था, वह निकल गया। अब मैं तु्म्हें ब्रह्मर्षि की उपाधि प्रदान करता है। इस तरह अपने क्रोध पर विजय पाकर राजर्षि, ब्रह्मर्षि बन गये।

*****