29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी नदी में फेंकते हैं सिक्के, वजह जानते हैं क्या?

आप भी नदी में फेंकते हैं सिक्के, वजह जानते हैं क्या?

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 20, 2019

coins thrown in river and pond

आप भी नदीं में फेंकते हैं सिक्के, वजह जानते हैं क्या?

अक्सर जब भी हम लोग यात्रा करते हैं, इस दौरान अगर नदी आती है तो सिक्के फेंकने लगते हैं। कहीं-कहीं ऐसा भी देखा गया तालाब और नदी में सिक्के फेंकने का रिवाज होता है, वहां जाते ही हम लोग अपने पॉकेट से कुछ सिक्के निकालकर फेंक देते हैं। कभी-कभी हमलोग एक दूसरों की देखा-देखी भी ऐसा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं नदी या तालाब में सिक्के क्यों फेंके जाते हैं। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे कि क्यों नदी या तालाब में सिक्के फेंके जाते हैं...

दरअसल, यह परंपरा आज की नहीं है, बहुत ही प्राचीन परंपरा है। यह उस वक्त की बात है जब केवल तांबे के सिक्कों का प्रचलन था। माना जाता है कि तांबे के पात्र का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। आज भी हमलोग कई घरों में देखते हैं कि तांबे के पात्र में पानी रखे रहते हैं और लोग उसी का सेवन करते हैं।

प्राचीन काल में आज की तरह घर-घर नल और कल नहीं था। पहले लोगों के लिए पानी का मुख्य स्त्रोत तालाब या नदी ही होता था। सभी लोग नदी या तालाब के ही जल पीते थे। यही कारण था कि वे लोग नदी में सिक्के डालते थे। माना जाता है कि पानी में यदी तांबे की वस्तु डाली जाती है तो वह अशुद्धियों को दूर कर उसे शुद्ध करता है, साथ ही पानी को दूषित होने से भी बचाता है।

ज्योतिष शास्त्र की बात की जाए तो अगर कोई व्यक्ति नदी या तालाब में सिक्का डालता है तो उसे ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। शास्त्र के अनुसार, अगर कोई चांदी का सिक्का प्रवाहित करता है तो उसका शुद्र दोष खत्म हो जाता है।


बड़ी खबरें

View All

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग