22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहाते समय 4 किशोरी पार्वती नदी में बही, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

Dholpur News : धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव बोथपुरा स्थित पार्वती नदी में रविवार सुबह नहाने गई चार किशोरियों पानी में बह गई। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव बोथपुरा स्थित पार्वती नदी में रविवार सुबह नहाने गई चार किशोरियों पानी में बह गई। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है चारों की किशोरिया पानी में थोड़ा आगे की तरफ चली गई थी और अचानक आए बहाव में बह गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन शाम तक इनका पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार मनिया थाने के गांव बोथपुरा के पास पार्वती नदी में चार किशोरियों एक बुजुर्ग मेला के साथ नहाने के लिए गई हुई थी। बताया जा रहा है कि सूर्य नदी के पानी में थोड़ा आगे चली गई। इस बीच अचानक आए बहाव से वह अपने को संभाल नहीं पाई और चारों नदी के पानी में बह गई।

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े थे तीनों

शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पहुंचे और आसपास तलाश किया लेकिन पता नहीं चला जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। काटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी जिस पर धौलपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शाम तक चारों किशोरियों का पता नहीं चल पाया है। बता दे बरसात के चलते नदी में पानी के बाहर तेज है।

पार्वती नदी में बही चारों की किशोरियां आपस में सहेली है। इसमें दो बहन शामिल है। यह ऋषि पंचमी पर आज पार्वती नदी में नहाने गई हुई थी। नदी में बही किशोरी में मोहिनी 18 पुत्री सुरेश, अंजलि 19 और छोटी बहन तनु 15 पुत्री कमल सिंह तथा प्रिया 16 पुत्री राजू शामिल है।