
मध्यप्रदेश में सोमवार से पुलिसकर्मियों को मिलेंगे वीकली ऑफ
धौलपुर के गांव नोहरदा में घर के बाहर से रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में हुई घटना को लेकर भाजपा नेत्री रितु बनावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी के साथ हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जाएगा। तब तक धरना जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार, गांव नोहरदा में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार करके चारपाई पर सो रहे 50 साल के अधेड़ नग्गो हरिजन की हत्या कर दी। जब परिजनों को सुबह चारपाई के नीचे खून दिखा तो हो हल्ला मचा दिया।
इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को मोबाइल से सूचना कर दी। इस पर एएसपी एडीएफ राजेन्द्र वर्मा, सीओ उच्चैन अनीता मीणा, थानाधिकारी भोजाराम मय जाब्ते के घटनास्थल व अस्पताल पर पहुंचे। इसके बाद भरतपुर से एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम गांव में पहुची। खून के सैम्पल लेकर आसपास के इलाके में डॉग स्क्वायड को घुमाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। जहा पुलिस ने तहरीर लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद चिकित्सको से नग्गो के शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई रामवीर पुत्र छुट्टन सिंह हरिजन ने भाई नग्गो की धारदार हथियार से हत्या करने की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इंकार कर दिया है। जिस पर एसडीएम बयाना के निर्देश पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहा उन्होंने परिजनों को सरकार से मिलने वाली राहत राशि दिलाने की बात कही। देर शाम धरना हटा लिया गया।
यह भी पढ़ें : भरतपुर बना बदलापुर: 2 साल में बदले की आग में हुए 7 हत्याकांड
रूपवास गांव नोहरदा में घर के बाहर पंखा लगाकर चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला करके नृशंस हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब खून से लथपथ व्यक्ति का शव लोगों ने देखा। घटना से नाराज होकर भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों के साथ धरना लगाया, शाम को अफसरों की समझाइश के बाद परिजन माने और शव को अस्पताल से लिया।पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
मृतक अविवाहित, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
भाजपा नेत्री ऋतु बनावत, जिपस दुर्गेश बुटोलिया, मंडल अध्यक्ष टीकमसिंह, नवीन दुबे, भगवान दास, कमलसिंह, पार्षद मिथुन वाल्मीकि सहित सैकड़ों हरिजन लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने व 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी दे दी। मुआवजा नहीं मिलने तक अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करने व शव को लेने से इंकार कर दिया। मृतक नग्गो हरिजन अविवाहित था।
यह भी पढ़ें : दो शादी छिपाकर युवती ने रचाई तीसरी शादी, झगड़े शुरू हुए तो ससुराल से जेवर-नकदी लेकर फरार
मामला संदिग्ध है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
-भोजाराम, थानाधिकारी, रूपवास
Published on:
15 Jul 2023 01:40 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
