11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम चालीस हजार रुपए के इनामी बदमाश बंटू को धर दबोचा। पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी कर और उसका पीछा कर गिरफ्त में लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस को एक बाइक के साथ 315 बोर का देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस मिले हैं।

2 min read
Google source verification
चालीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में A criminal with a reward of forty thousand rupees is in police custody.

दो माह से टीम लगी हुई थी बदमाश की धरपकड़ को

315 बोर का देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम चालीस हजार रुपए के इनामी बदमाश बंटू को धर दबोचा। पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी कर और उसका पीछा कर गिरफ्त में लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस को एक बाइक के साथ 315 बोर का देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस मिले हैं।

जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि कांस्टेबल राजवीर, पप्पू और रामपाल को इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र (26) पुत्र राम अवतार निवासी टुंडे का पूरा के गांव में आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तीनों कांस्टेबल की सूचना पर कोतवाली थाने से पुलिस की तीन टीम बनाकर बदमाश की गिरफ्तारी को भेजी गईं। तीनों टीमों ने बदमाश की घेराबंदी की। जिसके बाद अपने आप को घिरा देखकर बदमाश बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। जिसका तीनों टीमों ने पीछा किया। जो आगे जाकर नीम के पेड़ से टकराकर नीचे गिर गया। जिसे नीम के पेड़ के नीचे कांस्टेबल राजवीर और पप्पू ने दबोच लिया। बदमाश की तलाशी के दौरान पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस मिल गए। गिरफ्तार बदमाश पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वहीं ग्वालियर एसपी की ओर से भी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था जो कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपी ग्वालियर के महाराजपुर थाने के साथ वांटेड था जिसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी।

महंगी बाइक का शौकीन है बदमाश

बदमाश के पास से एक महंगी बाइक अपाचे 200 मिली है। आरोपी को महंगी बाइक का शौक है पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो जाता था। कांस्टेबल पप्पू, कांस्टेबल राजवीर कांस्टेबल रामपाल की हम भूमिका रही। तीनों कांस्टेबल करीब 2 महीने से इसका पीछा कर रहे थे।