23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक युवक कूद गया मालगाड़ी के आगे, ट्रेन गुजरने के बाद यात्री रह गए दंग

धौलपुर शहर में जेल फाटक के पास गुरुवार दोपहर एक युवक यहां धौलपुर-ग्वालियर रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी के आगे कूदा पड़ा। घटना देख सभी लोग चौक गए।

less than 1 minute read
Google source verification
goods train in dholpur

धौलपुर शहर में जेल फाटक के पास गुरुवार दोपहर एक युवक यहां धौलपुर-ग्वालियर रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी के आगे कूदा पड़ा। घटना देख सभी लोग चौक गए। मालगाड़ी गुजरने के बाद युवक सकुशल बच गया। जिस पर मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार रावत ने खुदकुशी करने का प्रयास कर रहे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मालगाड़ी गुजरने के दौरान वह कुछ समय के लिए अचेत हो गया था। युवक के पड़ोसी मध्यप्रदेश के मुरैना जिला निवासी होना बताया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि वह भैंसेना की तरफ से दोपहर में गश्त करके लौट रहे थे। यहां जेल फाटक बंद होने पर वह और अन्य फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच ग्वालियर की तरफ आ रही मालगाड़ी के आगे एक युवक अचानक से पटरियों पर जा कूदा। यहां देख सभी लोग दंग रह गए।

यह भी पढ़ें : मूसल से पीट-पीट कर हत्या कर शव घर के अंदर लटकाया, मृतका के 3 माह पहले ऑपरेशन से बेटा हुआ

मालगाड़ी के गुजरने के बाद कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे तो युवक के कोई चोट नहीं पहुंची थी। होश में लाए और फिर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। युवक ने अपना नाम मूलचंद (40) पुत्र रामजीलाल कोली निवासी डूंगरपुर जिला मुरैना मध्य प्रदेश का होना बताया। हालांकि, उसने खुदकुशी करने की वजह नहीं बताई।