27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निहारिका राजे के स्वास्थ्य के लिए किया अभिषेक-हवन

धौलपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधु तथा सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निकारिका राजे के स्वास्थ्य की सलामती के लिए यहां ड्योढ़ी स्थित धौलपुर के पूर्व राजपरिवार के इष्टदेव नृसिंह भगवान मंदिर में अभिषेक, हवन, पूजा आदि का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी रवीन्द्र श्रोती ने बताया कि शनिवार सुबह भगवान का अभिषेक

less than 1 minute read
Google source verification
Abhishek-havan performed for Niharika Raje's health

निहारिका राजे के स्वास्थ्य के लिए किया अभिषेक-हवन

निहारिका राजे के स्वास्थ्य के लिए किया अभिषेक-हवन

- ड्योढ़ी स्थित नृसिंह भगवान मंदिर में हुआ आयोजन

- पूर्व सीएम राजे के आने की रही चर्चा

धौलपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधु तथा सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निकारिका राजे के स्वास्थ्य की सलामती के लिए यहां ड्योढ़ी स्थित धौलपुर के पूर्व राजपरिवार के इष्टदेव नृसिंह भगवान मंदिर में अभिषेक, हवन, पूजा आदि का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी रवीन्द्र श्रोती ने बताया कि शनिवार सुबह भगवान का अभिषेक कर हवन, पूजा आदि की गई। शाम को आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम के विशेषाधिकारी रहे धीरेन्द्र कमठान, सांसद मनोज राजोरिया, पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन बघेल, पार्षद अकील अहमद बॉबी, नगर परिषद के पूर्व उप सभापति निशांत चौधरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, मुरारी सिंघल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नहीं आईं पूर्व सीएम

नृसिंह भगवान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आने की भी चर्चा रही। दिनभर लोग राजे के आने के बारे में कयास लगाते रहे। हालांकि राजे कार्यक्रम में नहीं आईं।