31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातमी धुनों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए….देखें वीडियो

- शहरभर में जुलूसों में शामिल हुए छोटे-बड़े करीब 500 ताजिए - शांति व सादगीपूर्वक मनाया गया मोहर्रम #muharram news: धौलपुर. मुस्लिम समुदाय की ओर से जिलेभर में मंगलवार मोहर्रम पर्व शांति व सादगीपूर्वक मनाया गया। मोहर्रम के दसवें दिन मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजियों का जुलूस निकाला।

2 min read
Google source verification
Amidst the mournful tunes, Tajiye was handed over...Watch video

मातमी धुनों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए....देखें वीडियो

मातमी धुनों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए....देखें वीडियो


- शहरभर में जुलूसों में शामिल हुए छोटे-बड़े करीब 500 ताजिए

- शांति व सादगीपूर्वक मनाया गया मोहर्रम

#muharram news: धौलपुर. मुस्लिम समुदाय की ओर से जिलेभर में मंगलवार मोहर्रम पर्व शांति व सादगीपूर्वक मनाया गया। मोहर्रम के दसवें दिन मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजियों का जुलूस निकाला। दो साल के बाद मोहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला गया। कोरोनाकाल के दौरान दो वर्षों से धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध था। शहर के विभिन्न हिस्सों से ताजिए जुलूस में शामिल हुए। मातमी धुनों के बीच इन्हें कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। धौलपुर में गुरुवार को प्रसिद्ध तीजा का जुलूस भी निकाला जाएगा। पुलिस-प्रशासन की ओर से मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुबह से ही जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस के दौरान भी पुलिस की सक्रियता देखी गई। ताजियों की वीडियोग्राफी की गई तथा जुलूस के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी गई।

तीजा का जुलूस 11 को

धौलपुर का प्रसिद्ध तीजा का जुलूस 11 अगस्त को तलैया से निकाला जाएगा। यह जुलूस तलैया से मोदी तिराहा, दशहरा रोड, सराय गजरा, लालबाजार, सब्जी मंडी होते हुए संतर रोड तथा वापस तलैया तक निकाला जाएगा।

अलग-अलग रहा समय

व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के ताजियों को अलग-अलग समय निकालने की अनुमति दी गई। थाना निहालगंज के ताजिए मोदी तिराहा, तलैया रोड, राना गार्डन, घंटांघर रोड से कर्बला पहुंचे। बजरिया रोड, संतर रोड, बस स्टेण्ड, गुलाब बाग से शिया कर्बला जीटी रोड तक पहुंचे। गडरपुरा, दमापुरा, बजरिया, तोप तिराहा, नरसिंह रोड, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान तिराहा, हलवाई खाना, सराय गजरा, हैदर साहब का बाड़ा, मोदी तिराहा, तलैया, राना गार्डन, घंटाघर रोड से कर्बला तक पहुंचे। थाना कोतवाली के अन्तर्गत ताजिया मोहल्ला कोटला के ताजिए बड़ापीर, खिडक़ी मोहल्ला, पटपरा, किरी, कोटला, बटउपुरा, हॉस्पीटल चौराहा, हरदेव नगर, घंटाघर रोड तक पहुंचे। मोहल्ला इटायपाड़ा, इस्लामपुरा से ताजिए इटायपाड़ा, इस्लामपुरा, विधि चन्द की गली, फूटा दरवाजा, हॉस्पीटल चौराहा, मदीना कॉलोनी, पुरानी सराय से शैतानपुरा की मस्जिद से कर्बला पहुंचे। मोहल्ला कच्ची कुई पुरानी सराय के ताजिए फूटा दरवाजा, फद्दी चौराहा, हरदेव नगर, नगर पालिका रोड, घंटाघर से कर्बला तक पहुंचे। मोहल्ला भामतीपुरा के ताजिए फद्दी का चौराहा, नगर पालिका रोड, घंटाघर से कर्बला तक पहुंचे। मदीना कॉलोनी के ताजिए फद्दी चौराहा, हरदेव नगर, घंटाघर रोड से कर्बला पहुंचे।