1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन चार मई से

- 12 मई को निकलेगी लॉटरी, 15 मई से प्रवेश, एक जुलाई से कक्षाएं   धौलपुर. राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा अंग्रेजी माध्यम के अन्य स्कूलों में शिक्षण सत्र 23-24 में प्रवेश के लिए आवेदन 4 मई से 9 मई तक व्यक्तिश: या शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का कलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार 3 मई को इन स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए संस्था प्रधानों द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Application for admission in Mahatma Gandhi English schools from May 4

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन चार मई से

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन चार मई से


- 12 मई को निकलेगी लॉटरी, 15 मई से प्रवेश, एक जुलाई से कक्षाएं

धौलपुर. राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा अंग्रेजी माध्यम के अन्य स्कूलों में शिक्षण सत्र 23-24 में प्रवेश के लिए आवेदन 4 मई से 9 मई तक व्यक्तिश: या शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का कलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार 3 मई को इन स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए संस्था प्रधानों द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभिभावकों को 4 मई से 9 मई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने होंगे। 11 मई को प्राप्त आवेदनों को कक्षावार सूची संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। अगले दिन 12 मई को जरूरत होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। संस्था प्रधानों द्वारा 13 मई को प्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य शुरू हो जाएगा। शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा।

अन्य निर्देश

जिन महात्मा गांधी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बाल वाटिकाएं और प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित हो रही हैं, उन स्कूलों में सभी सीटों पर नर्सरी में प्रवेश दिया जाएगा। शेष कक्षाओं में रिक्त हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके अलावा जो स्कूल सत्र 22-23 में रूपांतरित हुए हैं, उनमें कक्षा 6 में निर्धारित 35 सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे। सत्र 23-24 में रूपांतरित स्कूलों में पहली से पांचवीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी। उनमें पहली कक्षा में सभी 30 सीटों पर नए प्रवेश तथा कक्षा 2 से 5 तक प्राथमिकता उसी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी को दी जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी हिंदी माध्यम से शिक्षण करना चाहे, तो उसे नजदीक के स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। रिक्त हुई सीट पर आवेदन लिए जाएंगे। 50 लाख या अधिक देने वाले भामाशाह की सिफारिश पर हर कक्षा में दो विद्यार्थियों को तथा कुल 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। ये कोटा निर्धारित सीटों से अतिरिक्त होगा। इसके अलावा कोई कोटा नहीं होगा। निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी निकालकर कर प्रवेश दिया जाएगा।

ये हैं निर्धारित सीटें

- पहली से पांचवीं तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

- छठी से आठवीं तक 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

- नवीं से बारहवीं तक 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन

इनका कहना है

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश आ गए हैं। 3 मई को इन स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए संस्था प्रधानों द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी। एक जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

- अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, धौलपुर