scriptहथियार दिखा मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट ले गए बाइक सवार बदमाश | Bike rider scoundrel looted mobile and 35 thousand rupees showing weap | Patrika News
धौलपुर

हथियार दिखा मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

धौलपुर. बाड़ी रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने हथियार दिखा स्कूटी से जा रहे दो युवकों को रोक लिया और मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट कर भाग गए। पीछा करने पर गोली मारने की धमकी। घटना को लेकर पीडि़त ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

धौलपुरAug 05, 2023 / 06:47 pm

Naresh

 Bike rider scoundrel looted mobile and 35 thousand rupees showing weapon

हथियार दिखा मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

धौलपुर. बाड़ी रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने हथियार दिखा स्कूटी से जा रहे दो युवकों को रोक लिया और मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट कर भाग गए। पीछा करने पर गोली मारने की धमकी। घटना को लेकर पीडि़त ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अभय सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह चाहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह गत एक अगस्त की शाम झोर वाली माता के सामने स्थित अपनी दुकान से बाजार स्कूटी से अपने रिश्तेदार श्याम राना के साथ जा रहा था। रास्ते में 220 केवी विद्युत स्टेशन के पास एक काले व लाल रंग की बाइक आई, जिस पर तीन जने सवार थे। इन्होंने हथियार दिखा रोक लिया और उससे मोबाइल व जेब मेंं रखे 35 हजार रुपए लूट कर भाग गए। पीछा करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। आरोपित मचकुण्ड रोड की तरफ भाग गए। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं लगा।

Hindi News / Dholpur / हथियार दिखा मोबाइल व 35 हजार रुपए लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो