
सावधान! नए यातायात नियमों के तहत होगी कार्रवाई
यातायात नियमों के उल्लंघन पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
पुलिस आज से चलाएगी सडक़ सुरक्षा अभियान
एसपी ने जारी किए आदेश
धौलपुर. अब जिले में भी नए यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से 9 अगस्त 2019 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद देश भर में इसे लागू कर दिया गया था। इन नियमों के तहत अब जिले में भी कार्रवाई की जाएगी। नए नियमों में भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। साथ ही 22 अगस्त से 30 अगस्त तक सडक़ सुरक्षा अभियन चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग आदि में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताएंगे। साथ ही नए नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत पुलिस अधीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक अपनी-अपनी बीट में लोगों को नियमों की जानकारी देंगे। साथ ही उनकी पालना के लिए शपथ दिलवाएंगे।
सख्ती से होगी नए नियमों की पालना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए नियमों की पालना के लिए सख्ती अपनाई जाएगी। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी तरह की कोई कौताही नहीं बरती जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
एक सितम्बर से हेलमेट अनिवार्य
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में एक सितम्बर से हेलमेट अनिर्वाय किया गया है। इस दौरान वाहन चालक हेलमेट खरीद सकते हैं। इसके बाद नियमों में ढिलाई नहीं बरती जाएगी और सख्त कार्रवाई कर चालान काटे जाएंगे।
Published on:
21 Aug 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
