10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चैत्र नवरात्र शुरू, घर-घर घट हुई स्थापना, देवी मंदिरों में शुरू हुए मेले

- पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा धौलपुर. माता शैलपुत्री के पूजन के साथ शनिवार से नवरात्र शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने जहां घरों में कलश की स्थापना कर माता की पूजा और व्रत शुरू किया, वहीं मंदिरों में विशेष आराधना शुरू की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Chaitra Navratri started, establishment decreased from house to house, fairs started in Goddess temples

चैत्र नवरात्र शुरू, घर-घर घट हुई स्थापना, देवी मंदिरों में शुरू हुए मेले

चैत्र नवरात्र शुरू, घर-घर घट हुई स्थापना, देवी मंदिरों में शुरू हुए मेले

- पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

धौलपुर. माता शैलपुत्री के पूजन के साथ शनिवार से नवरात्र शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने जहां घरों में कलश की स्थापना कर माता की पूजा और व्रत शुरू किया, वहीं मंदिरों में विशेष आराधना शुरू की गई। देवी मंदिरों में पुजारियों द्वारा पूजन कराया जा रहा है। पंडितों ने मंत्रों का उच्चारण कर माता शैलपुत्री की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। नवरात्र के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्माण्डा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री को पूजा जाता है। इससे पूर्व शनिवार सुबह घरों में घट स्थापना की गई। लोगों ने माता की चौकी सजाई। शहर के झोर वाली माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, काली माई मंदिर, बस स्टैंड स्थित माता मंदिर आदि को आकर्षक तरीके से सजाया गया। सुबह से ही दुर्गा सप्तशती के पाठ होते रहे। लोगों ने व्रत भी रखा। वहीं, बाड़ी में कैला माता, राजाखेड़ा में रेहना वाली माता, सरमथुरा में बिलोनी वाली माता सहित अनेक स्थानों पर मेले भी शुरू हो गए।

आज होगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। शास्त्रों के मुताबिक, हजारों वर्षों तक की कठिन तपस्या के कारण ही इनका नाम तपश्चारिणी या ब्रह्मचारिणी पड़ा। मान्यता है कि अगर मां की भक्ति और पूजा दिल से की जाए तो मां ब्रह्मचारिणी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर धैर्य, संयम, एकाग्रता और सहनशीलता का आशीर्वाद देती हैं।