
पॉलीथिन मुक्त दिखाई दिया चौपड़ा महादेव मंदिर
पॉलीथिन मुक्त दिखाई दिया चौपड़ा महादेव मंदिर
श्रद्धालुओं ने कचरापात्र में डाली पॉलीथिन, विकल्प के तौर पर वितरित किए कपड़े के थैले और कागज की थैलियां
धौलपुर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम अभियान के तहत शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय सहित सैंपऊ, बाड़ी, बसेड़ी तथा राजाखेड़ा में शिव मंदिरों में करीब पांच हजार पॉलीथिन एकत्रित कर श्रद्धालुओं को कपड़े, जूट तथा कागज की थैलियां वितरित की गई। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, नगरपरिषद ने भी सहयोग किया। साथ ही जगह-जगह शपथ भी दिलाई गई है। जिला मुख्यालय पर चौपड़ा महादेव मंदिर के बाहर पत्रिका की ओर से श्रद्धालुओं से पॉलीथिन की थैलियों में प्रसाद मंदिर में अंदर नहीं ले जाने के लिए समझाइश की गई। साथ ही विकल्प के तौर पर कागज की थैली तथा कपड़े के थैले वितरित किए गए। साथ ही श्रद्धालुओं को स्वच्छता रखने तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला वैश्य महिला समिति की ओर से टेंट लगाकर समिति पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं को पॉलीथिन नहीं ले जाने का संदेश दिया। जिसे देखकर श्रद्धालुओं ने खुद ब खुद पॉलीथिन थैलियों को काउण्टर पर रखा और थैले में ही सामान रखकर अंदर गए। पत्रिका के इस अभियान को श्रद्धालुओं ने सराहा और भविष्य में पॉलीथिन उपयोग नहीं करने की बात कही। महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष कमलेश गर्ग ने कहा कि श्रद्धालुओं को फल, प्रसा व दूध शिवलिंग पर सांकेतिक रूप से चढ़ाना चाहिए, शेष को गरीब या जरूरतमंद लोगों में वितरित करना चाहिए, जिससे वे यह वस्तुएं पाकर खुश हो, तभी शिव की पूजा सार्थक होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को जिलाध्यक्ष प्रियंका बंसल, महामंत्री रजनी गोयल, रुचि जैन, संगीता जैन, पिंकी गर्ग, प्रीति गर्ग, राधा सिंहल, राखी बंसल, राजकुमारी, उमा, गीता, संध्या गर्ग, इन्द्रा जिंदल, अध्यक्ष रागिनी अग्रवाल, डॉ. सीमा गर्ग, गुंजन गोयल, रजनी मंगल, सपना गोयल, मंजू गोयल, रिचा मित्तल, मंजू मंगल, सरिता सिंहल, मनिया मण्डल अध्यक्ष रुकमणी अग्रवाल तथा अग्रवाल समाज के पदाधिकारी उत्तम गोयल ने लोगों को कपड़े के थैले बांटे तथा सम्बोधित कर पॉलीथिन के दुष्परिणाम बताए।
इस दौरान स्काउट सचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में स्काउट मास्टर गौरव कुमार शर्मा, स्काउट दुष्यंत शर्मा, देवजोत तोमर, प्रदीप परमार, रोहित दुबे, मनमोहन आदि ने मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं से पॉलीथिन अंदर नहीं ले जाने का आग्रह किया। इस पर श्रद्धालुओं ने पॉलीथिन को वहां रखे कचरापात्र में डाल दिया। वहीं दुकानदारों से भी पॉलीथिन की थैली में प्रसाद नहीं देने के लिए समझाइश की गई। इस पर दुकानदारों ने भी कागज की थैलियों में ही प्रसादी बेची।
इस दौरान नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, जितेन्द्र शर्मा, विशाल गुर्जर, होतम, भारत परमार, राजू, दीपक, नीरज शर्मा, संजीव मिश्रा ने भी दुकानदारों से पॉलीथिन नहीं बेचने के लिए समझाइश की।
इधर निहालगंज थाना प्रभारी रोहित चावला के नेतृत्व के उपनिरीक्षक अनिल कुमार गौतम, रामवीर सिंह, वीरेन्द्र व पुलिस जाप्ते ने भी लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को कहा।
Published on:
22 Feb 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
