- गुरुद्वारा रोड पर चला जेसीबी का पंजा, हटाया अतिक्रमण
धौलपुर. शहर में एक बार फिर अतिक्रमण की कार्रवाई करने के लिए नगर परिषद की टीम निकली। चिलचिलाती धूप में 3 बजे कार्यालय से नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा टीम के साथ गुरुद्वारा रोड पर पहुंच। जिसके बाद नालों के ऊपर अतिक्रमण पर पीला पंजा चला।
आयुक्त शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा। जिससे सडक़ों से निकलने में किसी को दिक्कत ना हो। वहीं गुरुद्वारा रोड पर 3 बजे से 7 बजे अतिक्रमण की कार्रवाई चली। यह चार घंटे कार्रवाई में काफी अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। नालों के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई व्यवस्था में परेशानी आती थी। अब लोगों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि नालों के ऊपर अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए।
Published on:
24 May 2024 05:43 pm