8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, केवल एक सीट बची रिक्त, एमबीबीएम की 100 सींटों पर नीट के जरिए हुआ प्रवेश

- धौलपुर मेडिकल कॉलेज धौलपुर. धौलपुर-लालसोट हाइवे स्थित नवीन खुले राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय में एमबीबीएस की सत्र 2023-24 की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कॉलेज में हाल में नीट के माध्यम से विद्यार्थियों को काउंसलिंग के बाद प्रवेश हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 100 सीट हैं जिसमें में से 99 सीटों पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Classes started in Medical College, only one seat left vacant, admission through NEET on 100 seats of MBBM

मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, केवल एक सीट बची रिक्त, एमबीबीएम की 100 सींटों पर नीट के जरिए हुआ प्रवेश

मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, केवल एक सीट बची रिक्त, एमबीबीएम की 100 सींटों पर नीट के जरिए हुआ प्रवेश

- धौलपुर मेडिकल कॉलेज

धौलपुर. धौलपुर-लालसोट हाइवे स्थित नवीन खुले राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय में एमबीबीएस की सत्र 2023-24 की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कॉलेज में हाल में नीट के माध्यम से विद्यार्थियों को काउंसलिंग के बाद प्रवेश हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 100 सीट हैं जिसमें में से 99 सीटों पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश हो चुका है।

यहां मेडिकल कॉलेज में चार विभागों में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इसमें 41 सीटों पर छात्राएं और 58 पर छात्रों को प्रवेश मिला है। कॉलेज में अब एक सीट शेष बची है। जो जल्द काउंसलिंग के जरिए भरी जाएगी। गौरतलब रहे कि धौलपुर में साल 2018 के बजट में तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। मेडिकल कॉलेज 56 एकड़ भूमि पर करीब 250 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुका है।

कॉलेज में इनकी कक्षाएं हुई शुरू

राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में इस सत्र में चार में फेकेलटी में कक्षाएं शुरू हो गई हंै। जिनमें एनाटॉमी कोर्स, फिजियोलॉजी कोर्स, बॉयोकैमिस्ट्री कोर्स, कम्युनिटी मेडिसन की कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

मेडिकल कॉलेज में ये हैं विभाग

मेडिकल कॉलेज में कई विभाग हैं। इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, फार्माकॉलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, मेडिसिन, चर्म एवं रति रोग, मनोरोग, श्वसन रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, निश्चेतन और रेडियो डायग्नोसिस विभाग समेत अन्य विभाग शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज में गत दिनों करीब 29 प्रोफेसर नियुक्त किए गए थे।

अवासा

- एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कांउसलिंग के माध्यम से प्रवेश हो चुके हैं और अब एक सीट पर प्रवेश होना बचा है।- डॉ.श्रीकांत असावा, प्रिंसीपल एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज धौलपुर

धौलपुर. मेडिकल कॉलेज का भवन।