
कलक्टर ने किया बस स्टैंड व ड्राइविंग ट्रेक का निरीक्षण
कलक्टर ने किया बस स्टैंड व ड्राइविंग टै्रक का निरीक्षण
धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड व वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड वर्कशॉप की लगभग 1600 वर्गगज जगह उपलब्ध है। बस स्टैंड पर साधनों के रख रखाव एवं आवागमन में कई प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ओंडेला रोड पर वर्कशॉप के लिए आवंटित जमीन पर बजट के अभाव में कार्य अटका होने पर सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है। ताकि आवागमन की समस्या का निराकरण किया जा सके। वर्कशॉप के औड़ेला रोड पर स्थानांतरित होने से रोडवेज बस स्टैंड के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सकेगी। जिससे लोगों के आवागमन सहित बसों के रख.रखाव से निजात मिलेगी।
परिवहन कार्यालय एवं ट्रैक विद सेंसर का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं ट्रैक विद सेंसर धौलपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से ट्रैक पर सेंसर लगाने के संबंध में जानकारी ली। कहा कि ट्रैक पर सेंसर लगाने से ऑटोमेटिक पॉइंट जनरेट होने से पारदर्शिता में वृद्धि होगी। जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में आसानी रहेगी। योग्य व्यक्ति को ही लाइसेंस जारी किया जा सकेगा। इस दौरान निर्माणाधीन सरपेनटाइन ट्रैक, एच साइन ट्रेक, 8 साइन ट्रेक व ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आगुन्तकों के लिए प्रतिक्षालय रूम एवं दुपहिया एवं चौपहिया ड्राईविंग लाइसेंसों के वॉच टॉवर का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग के अधिकारी सहित रोडवेज निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
17 Jul 2021 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
