
प्रांजल दहिया का नृत्य देखने उमड़ी भीड़, कार्यक्रम में हंगामा, तोड़ डाली कुर्सियां...देखें वीडियो
प्रांजल दहिया का नृत्य देखने उमड़ी भीड़, कार्यक्रम में हंगामा, तोड़ डाली कुर्सियां...देखें वीडियो
- शरद महोत्सव: कम पड़ गए इंतजाम
- जिला कलक्टर और एसपी को आना पड़ा व्यवस्थाएं संभालने, कई लोगों को किया राउंडअप
- हंगामे के बीच कई बार रोकना पड़ा कार्यक्रम, भीड़ में फंसी महिलाओं को हुई परेशानी
#Pranjal Dahiya's news dholpur: धौलपुर. शरद महोत्सव में मंगलवार रात आयोजित हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम रहा। भीड़ की अधिकता से हालात यह रहे कि जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों को भी जमीन पर बैठ कर कार्यक्रम देखना पड़ा। अतिउत्साहित भीड़ ने कुर्सियों में तोडफ़ोड़ कर दी। बांस-बल्लियों को तोड़ डाला। कई स्थानों पर टेंट फाड़ दिया। हंगामे के बीच कई बार कार्यक्रम रोकने की नौबत भी आ गई। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को मंच से लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। लोगों की भीड़ इस कदर थी कि अधिकारियों, पार्षदों और पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थान पर भी लोग आ घुसे। ऐसे में कई अधिकारियों को जमीन पर बैठ कर कार्यक्रम देखना पड़ा। हंगामे की बीच पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई हुड़दंगियों को पुलिस ने राउंड अप भी किया।
शाम से ही उमडऩे लगी भीड़
हरियाणवी डांसर का कार्यक्रम देखने के लिए शरद मेला स्थल पर शाम से ही उमडऩा शुरू हो गया। लोगों के रेले कार्यक्रम स्थल की ओर बढऩे लगे। रात साढ़े आठ बजे कार्यक्रम शुरू होने तक हजारों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई।
काम नहीं आई बैरिकेडिंग
कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया लेकिन, भीड़ के आगे सारी व्यवस्थाएं धरी रह गईं। लोग बैरिकेडिंग लांघ कर जहां जगह मिली वहीं घुस गए।
Published on:
09 Nov 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
