
धौलपुर.
इलाके में दहशत पैदा करने वाले डकैत जगन ( jagan gurjar daku ) का सुराग देने वाले को पुलिस अब 40 हजार रुपए नकद इनाम देगी। जगन का सुराग नहीं लगने के बाद पुलिस ने उस पर ईनाम की राशि बढ़ा दी है। चार दिन पहले धौलपुर एसपी ने जगन पर 5 हजार का ईनाम रखा था। इधर पिछले एक सप्ताह से बीहड़ में गांव दर गांव तलाशी अभियान ( Dacoit Jagan Gurjar Searching Operation Updates ) चला रही पुलिस ने बुधवार को जगन की मां देवी और भाभी रज्जो को पुलिस पर पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने डकैतों को कारतूस सप्लाई करने वाले गुमान सिंह गुर्जर को मय 28 कारतूस दबोचने में सफलता हासिल की है। गुमान डकैत भारत का मामा बताया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को भी डकैतों ( jagan gurjar dholpur ) को कारतूस सप्लाई करने वाले रामपूजन को पकड़ा था। पुलिस के अनुसार करीब 116 मामलों में वांछित डकैत जगन को पकडऩे में नाकामी के बाद पुलिस मुख्यालय ने उसके सिर पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 40 हजार कर दिया है। जगन के सिर पर ईनाम की राशि की घोषणा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध ने की है।
इधर बुधवार को जगन की तलाश ( dholpur news ) में उसके गांव भवूतिपुरा पहुंचे पुलिस दल पर जगन की मां देवी तथा भाभी रज्जो ने पथराव किया। पुलिस ने देवी और रज्जो को राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सात दिन की तलाश, फिर भी खाली हाथ
डकैत जगन गिरोह की तलाश में डांग क्षेत्र में चल रहा तलाशी अभियान बुधवार को सातवें दिन जारी रहा। आधा दर्जन पुलिस पार्टियों के करीब 100 पुलिसकर्मी और आरएसी की स्पेशल कमांडो फोर्स के जवान, एटीएस दल ने बुधवार सुबह सरमथुरा क्षेत्र के गांवों व जंगल क्षेत्र में कॉम्बिंग की।
यह भी पढ़ें..
Published on:
20 Jun 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
