27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरा टला: एक मीटर नीचे आया चंबल का जल स्तर

चंबल नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बुधवार दोपहर 2 बजे तक चंबल का जलस्तर डेंजर लेवल से .60 मीटर नीचे आ गया है

less than 1 minute read
Google source verification
खतरा टला: एक मीटर नीचे आया चंबल का जल स्तर Danger averted: Chambal's water level dropped by one meter

- कोटा बैराज से पानी छोडऩे से बढ़ गया था जलस्तर

धौलपुर. डेंजर लेवल से ऊपर पहुंच चुकी चंबल नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बुधवार दोपहर 2 बजे तक चंबल का जलस्तर डेंजर लेवल से .60 मीटर नीचे आ गया है। जो शाम 6 बजे तक 130 मीटर से नीचे आ गया। यानी खतरे के निशान से लगभग 1 मीटर नीचे। ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह चंबल का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 132.90 मीटर तक पहुंच गया। जो खतरे के निशान से 2.20 मीटर अधिक था।

मप्र और राजस्थान के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश और कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से चंबल नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिससे प्रशासन के आला अधिकारियों और चंबल के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार शाम 6 बजे तक चंबल का जल स्तर 130 मीटर पर आ गया है। जो कि डेंजर लेवल से .90 मीटर कम है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रात तक चंबल का जलस्तर और कम हो जाएगा। अब इसके दोबार बढऩे का अनुमान काफी कम है।