
दसवी बोर्ड में पिछड़ा धौलपुर, राज्य औसत से दस फीसदी कम रहा परिणाम
दसवी बोर्ड में पिछड़ा धौलपुर, राज्य औसत से दस फीसदी कम रहा परिणाम
- जिले में 73.45 प्रतिशत रहा परिणाम
- 75.77 फीसदी छात्र और 70.64 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण
- प्रथम श्रेणी में पास होने में भी छात्र आगे
- वर्ष 2019-20 के मुकाबले 0.72 फीसदी की वृद्धि- प्रवेशिका में 41.84 फीसदी रहा जिले का परिणाम
- बसई नवाब सरकारी स्कूल की सोनम ने हासिल किए 97 फीसदी अंक
धौलपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं, प्रवेशिका और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। राज्य का इस साल कुल परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में राज्य के मापदंडों पर धौलपुर काफी पिछड़ गया है। यहां परिणाम 73.45 रहा है। राज्य के परिणाम से यह 9.44 प्रतिशत कम रहा है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई थी। तब जिले में दसवीं बोर्ड का परिणाम 99.69 प्रतिशत रहा था। धौलपुर में छात्रों ने परिणाम में बाजी मारी है। यहां छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.77 रहा, जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.64 रहा है। वहीं, प्रवेशिका में जिले का परिणाम 41.84 फीसदी रहा है। प्रवेशिका में 141 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं। बसई नवाब स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सोनम त्यागी पुत्री पूरन सिंह त्यागी ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं।22465 पंजीकृत, 21622 शामिलधौलपुर जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 22465 पंजीकृत हुए थे। इनमें से 12392 छात्र तथा 10073 छात्राएं थीं। वहीं, परीक्षा में कुल 21622 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 11849 छात्र और 9773 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से 15882 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 8978 छात्र और 6904 छात्राएं शामिल हैं।धौलपुर में छात्र आगेराज्य में भले ही छात्राओं को उत्तीर्ण प्रतिशत छात्राओं से अधिक रहा हो लेकिन, धौलपुर में बाजी छात्रों ने मारी है। यहां छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.77 तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.64 रहा।प्रथम श्रेणी में भी छात्र आगेजिले में कुल 5620 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 3299 छात्र तथा 2321 छात्राएं शामिल हैं। कुल उत्तीर्ण हुए छात्रों के 36.74 फीसदी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, कुल उत्तीर्ण छात्राओं की 33.61 फीसदी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।प्रवेशिका में प्रदर्शन बदतरप्रवेशिका में जिले का प्रदर्शन बदतर ही रहा है। जिले में 41.84 फीसदी विद्यार्थी ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में 141 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 59 विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें 36 छात्र व 23 छात्राएं शामिल हैं। जिले में 5-5 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।इनका कहना हैकोरोना के कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाई। फिर भी जिले के शिक्षकों ने ऑनलाइन व घर-घर जाकर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया। वर्ष 2019-20 के मुकाबले परीक्षा परिणाम में . 72 फीसदी की वृद्धि हुई है। - अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) धौलपुरटेबल 1... जिले में पंजीकृत विद्यार्थीछात्र छात्रा कुल12392 10073 22465टेबल 2... परीक्षा में प्रविष्ठ छात्रछात्र छात्रा कुल11849 9773 21622टेबल 3... उत्तीर्ण छात्र-छात्राएंछात्र प्रतिशत छात्रा प्रतिशत8978 75.77 6904 70.64टेबल 4... प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र- छात्राएंछात्र छात्रा कुल 3299 2321 5620टेबल 4 ... पिछले वर्षों का परीक्षा परिणामवर्ष परिणाम (प्रतिशत)2018-19 76.812019-20 72.732020-21 99.692021-22 73.45(वर्ष 2020-21 में कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई। परिणाम फार्मूले के आधार पर जारी किया गया)
के.एस. पब्लिक स्कूल के यतिन ने हासिल किए 97.17 फीसदी अंक
जिरोली स्थित के.एस. पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय यतिन त्यागी पुत्र कल्याण सिंह त्यागी ने 97.17 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं, स्कूल के नकुल पुंडीर ने 95.17 फीसदी, अमित त्यागी ने 94.17 फीसदी, कुमारी नीति 94 फीसदी, हिमेश 91 फीसदी, मंजेश कुमार ने 91 फीसदी तथा सनी राजपूत, अमन राजपूत, समीक्षा शर्मा एवं शैलेन्द्र प्रताप ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
सनातन धर्म स्कूल की वंशिका ने हासिल किए 96 फीसदी अंक
सनातन धर्म शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वंशिका जैन पुत्री प्रदीप कुमार जैन ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशिका सिंघल पुत्री संजय सिंघल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा तथा दिव्यांशी तिवारी पुत्री नीरज तिवारी ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यास्थली की सान्या ने हासिल किए 95.17 फीसदी अंक
गोशाला स्थित वनस्थली शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सान्या शर्मा पुत्री अमित कुमार ने 95.17 फीसदी, नरेन्द्र ने 92.83 फीसदी तथा प्रियंका त्यागी, साक्षी सिंह एवं रूबी गुर्जर ने 92.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
इमानुअल में प्राची और वंशिका अव्वल
बाड़ी रोड स्थित इमानुअल मिशन सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा प्राची शर्मा ने 96.17 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्कूल के पीयूष जादौन ने 95.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, बालाजी नगर स्थित इमानुअल सैकंडरी स्कूल में वंशिका त्यागी ने 95.33 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, शिवम बंसल व मनस्वी उपाध्याय ने 94.83 फीसदी अंक हासिल किए।
शारदे विद्यापीठ की हर्षिता ने हासिल किए 94 फीसदी अंक
गोशाला स्थित शारदे विद्यापीठ की छात्रा हर्षिता शर्मा पुत्री विनोद शर्मा ने 94 फीसदी अंक हासिल किए हैं। छात्रा के पिता राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।-
बाड़ी सरकारी स्कूल की रश्मि ने 96.17 और अरिन ने हासिल किए 95.17 फीसदी अंक
बाड़ी. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रश्मि मीना ने 96.17 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उमरेह निवासी छात्रा के पिता पवन कुमार मीना तथा माता नरसाबाई मीना ने बताया कि रश्मि का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अरिन ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अरिन के पिता नरेन्द्र सिंह व माता गुड्डी देवी ने बताया कि अरिन ने प्रतिदिन मेहनत कर पढ़ाई की। वहीं, क्षेत्र के गजपुरा रुधेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र सोनेराम ने 91.50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। छात्र के पिता मुंशीराम और माता रामरती ने बताया कि सोनेराम का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है।
गजेन्द्र के 91 फीसदी अंक
राजाखेड़ा. क्षेत्र के दिघी गांव के गजेन्द्र जादौन ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। गजेन्द्र के पिता बंटी और माता रामादेवी ने बताया कि गजेन्द्र प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। क्षेत्र की यशना जादौन ने 92.17 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्रा अन्नू शर्मा, प्रिया बघेल व योगेंद सिंह ने 91.67 फीसदी अंक प्राप्त किए। पूर्वी जैन ने 91.17, अनुराग शर्मा ने 91.50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
Published on:
14 Jun 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
