
धौलपुर की नीलम बघेला ने ऑल इंडिया कराटे में किया क्वालीफाई
धौलपुर. दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीय विश्विद्यालय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 जनवरी तक एलएनसीटी विश्विद्यालय भोपाल में किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय धौलपुर की तरफ से बृज विश्विद्यालय भरतपुर की टीम में प्रतिनिधित्व नीलम बघेला ने किया। भोपाल के पुलिस मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दो अलग-अलग विश्विद्यालय की खिलाडिय़ों को कड़ी प्रतिस्पर्धा में पराजित करके नीलम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अंतिम 16 खिलाडिय़ों में जगह बनाई है।
नीलम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिओम शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए ही नहीं वल्कि पूरे संभाग के लिए विशिष्ट है। क्योंकि इससे पूर्व कराटे चैंपियनशिप के लिए कोई भी खिलाड़ी इस महाविद्यालय से राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित नहीं हुआ है। नीलम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरी किट प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र सिंह कश्यप, अर्चना भान, देवेंद्र गुप्ता, श्याम कुमार मीणा, ललित, मोहन वर्मा, डॉ. नीरजा शर्मा, शिव नुवाल, नवीन धाकरे, विजय शुक्ला, लक्ष्मी कुमारी, अंजुल सिंह, मनीषा सक्सेना, डॉ. सोहराब शर्मा, रवि श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप सिंह, महेश कुमार अग्रवाल, मोहिनी बघेला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
20 Jan 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
