
धौलपुर। राजस्थान में बुधवार को दूसरे चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। इसी बीच पहले चरण में जीते उम्मीदवारों के जश्न मनाने का सिलसिला जारी है। जश्न को लेकर राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है।
दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी पर युवती फूहड़ डांस कर रही है और एक युवक तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। यह वीडियो धौलपुर जिले के दिहोली थाना इलाके की ग्राम पंचायत चौहान पुरा के गांव रामसिंह पुरा का बताया जा रहा है।
वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव में अवैध हथियारों के इस्तमाल नहीं होने के दावों पर भी सवाल खड़े हो गए है। दरअसल इस वीडियो में एक युवक गाड़ी के ऊपर एक युवती के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है। इस दौरान डांस बाला पर नोटों की बरसात भी की जा रही है।
डांस के दौरान ही एक युवक अवैध देशी कट्टे से एक के बाद एक कई फायर कर रहा है। फायरिंग करने वाला युवक भूरा तोमर निवासी रामसिंह पुरा थाना दिहोली का बताया जा रहा है। यह युवक पंचायत चुनाव में अपने सरपंच पद के प्रत्याशी को विजयी मिलने के बाद निकल रही रैली में जश्न मना रहा है, जिसमें नृत्य व अवैध देसी कट्टे से कई फायर कर जश्न में कानून को फायरिंग के धुंए में उड़ा रहा है।
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद में हरकत में आई दिहोली थाना पुलिस ने आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया। दिहोली थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में वीडियो वायरल होने का मामला आया था। इसके बाद वीडियो की जांच कराई गई तो वह सही पाई गई। इस पर आरोपित अतर सिंह तंवर उर्फ भूरा ठाकुर को गिरफ्तार कर उससे एक अवैध कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस जब किए गए हैं।
Updated on:
22 Jan 2020 07:28 pm
Published on:
22 Jan 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
