
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सैपऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने आज सुबह खुद पर डीजल उड़ेलकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सैपऊ सीएचसी के डॉक्टर दिनेश नरूका ने आज सुबह सरकारी क्वार्टर में खुदकुशी का प्रयास किया। हादसे के वक्त उनकी पत्नी भी घर में मौजूद थी। पति को जलते देख पत्नी ने चिल्लाना शुरु कर दिया। जिसकी चीख पुकार सुनकर क्वार्टर के बाहर सीएचसी स्टॉफ और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गेट तोड़कर आग बुझाई।
इसके बाद डॉक्टर दिनेश नरूका को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में डॉक्टर का ससुराल भी है। ऐसे में डॉक्टर के ससुराल वाले भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि डॉक्टर ने खुदकुशी का प्रयास क्यों किया? फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
Published on:
19 Dec 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
