
Electricity theft in Dholpur
धौलपुर शहर में बिजली चोर चोरी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। रविवार को विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि चोर सील बंद मीटरों में से चोरियां कर रहे हैं। जिन्होंने जीनस कंपनी के मीटर तो लगवाए लेकिन कंपनी के कर्मचारियों की मिली भगत सेंटिंग कर धड़ल्ले से बिजली चोरी की जा रही है। जिसको लेकर डिस्कॉम ने कार्रवाई की।
शहर में विद्युत छीजत 40 प्रतिशत है। जिसको लेकर डिस्कॉम बिजली चोरी पर सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। डिस्कॉम ने बिजली लाइन पर आकड़े डालकर चोरी के कई मामले अब तक पकड़े हैं, लेकिन अब चोरी के अलग-अलग तरीके से बिजली चोरी के मामले पकड़ मे आ रहे हैं। जिनमें चोर बंद मीटरों से बिजली चोरी करने में लगे हैं। रविवार को डिस्कॉम के शहर एईएन रजत जैन और उनकी टीम ने कई कालोनियों में कार्रवाई की।
इस दौरान चंदन बिहार कालोनी में विनोद पाठक के यहां टीम ने कार्रवाई की तो पता चला कि वह बंद मीटर से पिछले तीन साल से बिजली चोरी कर रहा है। जिसके बाद डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका। सात दिवस के अंदर जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में संबंधित थाने में एफआईआर कराई जाएगी।
एईएन रजत जैन ने बताया कि बिजली चोरी के 5 मामले पकड़े गए। उनपर 3 लाख का जुर्माना लगाया गया है। सत्यराम चाहर, ललित कुमार, विनोद शर्मा, शत्रुधन गुर्जर, सुभाष चंद पर वीसीआर के मामले दर्ज किए गए हैं। अब जुर्माना राशि नहीं भरने पर विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जैन ने बताया की डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की मीटर पर विशेष नजर रहेगी। मीटर मे गडबड़ी मिलने पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा धौलपुर जिले में विजिट के दोरान जिला मुख्यालय पर अधिक बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मीटर के परिसर में अंदर लगे होने पर डोगरा ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को मीटर घर के बाहर लगाए जाने के दिशा निर्देश दिए थे, ऐसा न होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की बात की। विजिलेंस चैकिंग मे रजत जैन के साथ नरेंद्र सिंह, अमर शर्मा, चिरागुद्दीन, शराफत खान, रामजीलाल आदि मौजूद रहे।
बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी 5 वीसीआर भरी गई, जिन पर 3 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
-विवेक शर्मा, एक्सईएन शहर डिस्कॉम
Published on:
21 Jul 2025 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
