8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के पूर्व विधायक 8 साल बाद हुए रिहा, समर्थकों ने उत्साह के साथ किया स्वागत

Dholpur News: पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को 8 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Former MLA BL Kushwaha, serving life sentence in Naresh Kushwaha murder case, released from jail after 8 years

जेल से रिहा होने के बाद समर्थकों के बीच पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा

धौलपुर। राजस्थान के पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को 8 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया। बीएल कुशवाहा 2016 से जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। पूर्व विधायक के वकील की ओर से मार्च 2024 में जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन पूर्व विधायक दर्ज अन्य मामलों में विचाराधीन होने के कारण जेल से बाहर नहीं आ सके थे। हालांकि पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार 29 नवंबर को उन्हें सेवर जेल से रिहा कर दिया गया। पूर्व विधायक के जेल से रिहा होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक भरतपुर की सेवर जेल पहुंच गए। जेल से रिहा होने के बाद धौलपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक का उनके समर्थकों ने स्वागत किया।

2016 से कारावास की सजा काट रहे थे पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा

दरअसल, साल 2012 नरेश कुशवाहा हत्याकांड में हत्या की साजिश का आरोपी मानते हुए धौलपुर एडीजे कोर्ट ने 2016 में पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह भरतपुर की सेवर जेल में सजा काट रहे थे। आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाह को मार्च 2024 में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक को जमानत दे दी थी।

2013 में चुने गए थे विधायक

उल्लेखनीय है कि बीएल कुशवाहा ने वर्ष 2013 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। साल 2013 के चुनाव में वे बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए। लेकिन 2016 में नरेश हत्याकांड में कोर्ट ने बीएल कुशवाहा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा ने राजनीतिक मोर्चा संभाला था। वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में शोभारानी कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुनी गईं। इसके बाद 2019 से 2023 में हुए चुनावों में वे विधायक चुनी गई।

यह भी पढ़ें : BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मामले की पूछताछ में जुटी पुलिस