Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मामले की पूछताछ में जुटी पुलिस

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification
person who threatened to kill BJP state president Madan Rathod arrested

थाने में आरोपी से पूछताछ करती पुलिस

जयपुर। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अनूपगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी हेतराम मंगलाव गांव एक एलएम का निवासी है। एसपी रमेश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसकी ढाणी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रदेशाध्यक्ष को फोन करने के बाद अपने मोबाइल को बंद कर दिया था। धमकी देने के लिए जिस सिम का प्रयोग किया गया वह उसके पुत्र के नाम से रजिस्टर्ड है।

मोबाइस सिम ट्रेस करने पर लोकेशन अनूपगढ़ क्षेत्र में मिली

एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी भरा कॉल आया था। उच्च स्तर पर मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि सिम कार्ड आशीष कुमार पुत्र हेतराम मंगलाव के नाम पर जारी है। जिसकी लोकेशन अनूपगढ़ क्षेत्र की थी। उच्चाधिकारियों से प्राप्त इस सूचना के आधार पर मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। इस पर तुरंत प्रभाव से क्षेत्र में पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई।

आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं

उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर के अनुसार धमकी देने वाले शख्स की जानकारी जुटा गई तो सूत्रों से पता चला कि प्रदेश अध्यक्ष को फोन करने वाला हेतराम मंगलाव गांव एक एलएम का निवासी है। गांव एक एलएम में दबिश देकर आशीष कुमार के बारे में जानकारी जुटाई। जानकारी के सामने आया कि जिस नंबर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी दी गई उस नंबर को आशीष के पिता हेतराम (50) पुत्र लक्ष्मण राम उपयोग कर रहा हैं। जिसके उसके ढाणी के पास से हिरासत में लिया।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। एसपी मौर्य ने बताया कि धमकी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। सूचना पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी इस घटना थाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : दरगाह में मंदिर के दावे पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, बताया कैसे होगा निर्णय?

सांसद को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की

दरअसल, शुक्रवार 29 नवंबर को बीजेपी सांसद मदन राठौड़ को एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन पर शख्स ने बीजेपी सांसद को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इस घटना के बाद बीजेपी सांसद मदन राठौड़ ने पुलिस अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। मदन राठौड़ ने कहा कि मुझे फोन पर कहा गया कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा, क्या इसीलिए मुझे राज्यसभा भेजा गया है? जबकि मैंने उससे पूछा कि तुम्हें क्या परेशानी है, किस विषय पर बात करना चाहते हो, लेकिन वो शख्स मुझे गाली-गलौज करता रहा। इसके बाद उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। उसे वापस कॉल करने की कोशिश की, लेकिन दोबारा कॉल रिसीव नहीं हुई।

आरोपी के खिलाफ दिल्ली में दर्ज कराया मामला

उल्लेखनीय है कि संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर मदन राठौड़ फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान ही उन्हें यह धमकी मिली। इसके बाद राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया। राजस्थान के अनूपगढ़ लोकेशन आने पर संबंधित पुलिस थाने के जानकारी दी गई। इसके बाद शख्स को दबोच लिया गया।